मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा- परिवार ने अपने बयान में पहले किसी पर शक नहीं जताया था, रिया के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के सबूत नहीं; बिहार पुलिस को जांच का अधिकार नहीं

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच पर अब बिहार और मुंबई पुलिस आमने-सामने आ गई है। इस मामले पर पहली बार मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुशांत के परिवार ने अपने बयान में पहले किसी पर शक नहीं जताया था। सिंह ने कहा कि रिया के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। उन्होंने इशारों में यह भी कहा कि बिहार पुलिस को इस मामले में जांच का अधिकार नहीं है।

उधर, पटना के एसपी विनय तिवारी को क्वारैंटाइन किए जाने पर कहा कि यह बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का मुद्दा है। वे अपने हिसाब से इस मामले में काम कर रहे हैं।

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह इस मामले में कुछ चुनिंदा चैनलों से अपने बयान को शेयर कर रहे थे, इसको लेकर मुंबई में मीडिया का एक धड़ा नाराज भी बताया जा रहा है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा- मामले में जांच अभी जारी है

  • कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट 14 जून को बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। आत्महत्या के मामले में पहले ‘एडीआर’ दर्ज की जाती है। अभी भी इन्वेस्टिगेशन जारी है और हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं।
  • उन्होंने बताया कि इस मामले में बहुत ही डिटेल इन्वेस्टिगेशन की गई है। इसमें अब तक 56 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। कई एक्सपर्ट, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉक्टरों की टीम से भी मशविरा लिया गया है।

दो तरह से होती है ऐसे मामलों की जांच

  • परमबीर सिंह ने बताया कि सीआरपीसी के हिसाब से हमारी जांच जारी है। इस तरह के मामले में दो प्रकार से नतीजे निकल सकते हैं। पहला मामला होता है एक्सीडेंटल केस यानी कि आत्महत्या का और दूसरा अपराध का। अपराध मामले में हम इसे संबंधित सीआरपीसी में कन्वर्ट कर देते हैं।
  • ‘जांच के दौरान अभिनेता के घर पर मौजूद सभी लोगों के बयान 16 जून को दर्ज किए थे। इनमें उनकी तीन बहनें और उनके पिता शामिल हैं। यही नहीं उनके जीजा सिद्धार्थ तमर और ओपी सिंह का बयान भी साइन स्टेटमेंट लिया गया है। किसी ने अपने बयान में हत्या का शक नहीं जताया था।
रिया के खाते में पैसे डालने का सबूत नहीं मिले
परमबीर सिंह ने साफ़ किया कि सुशांत सिंह के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है और उनके सीए से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है। जांच में सामने आया है कि उनके बैंक खाते में 18 करोड़ रुपए थे, जिसमें से 4 करोड़ रुपए अभी भी हैं। रिया के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के सवाल पर परमबीर सिंह ने कहा,’हमें कोई सबूत नहीं मिले हैं कि रिया के खाते में किसी तरह से इतने पैसे ट्रांसफर हुए थे।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर सुशांत सिंह के मुंबई स्थित घर की है। पुलिस सुशांत के सुसाइड की खबर मिलने के बाद जांच के लिए पहुंची थी।