हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब बरकरार रखा है। दूसरे नंबर पर अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी है। वे भारत के सबसे बड़े वेल्थ गेनर है। उनकी नेटवर्थ में 13% (1 लाख करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी हुई है। एचसीएल की रोशनी नाडार तीसरे नंबर पर है। वह भारत के टॉप 10 सबसे धनी व्यक्तियों में एकमात्र महिला हैं। हाल ही में एचसीएल ग्रुप के संस्थापक शिव नाडार ने बेटी रोशनी को कंपनी की 47% हिस्सेदारी ट्रांसफर की थी जिस कारण पहली बार वह अमीरों की टॉप टेन लिस्ट में शामिल हुई हैं। इलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक इलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा चुने जाने के बाद इलॉन मस्क की नेटवर्थ में 82% (189 बिलियन डॉलर) की बढ़ोतरी हुई है। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर है।