मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम को लिखा पत्र, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की परीक्षाएं रद्द करने की अपील की

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द करने के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में सीएम ने पीएम से डीयू समेत सभी केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों की परीक्षाएं कैंसिल करने की अपील की है। केजरीवाल ने कहा कि, “मैं केंद्र सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से स्टूडेंट्स के हित में उनके दिशा निर्देशों को बदलते हुए अंतिम-सेमेस्टर की परीक्षाएं रद्द करने का अनुरोध करता हूं।

परीक्षा रद्द करने की मांग की

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि यूजीसी द्वारा आखिरी सेमेस्टर की लिखित परीक्षाएं ऑफलाइन या ऑनलाइन कराई जाने के निर्देश से देश के कई स्टूडेंट्स और पैरेंट्स गुस्से में है। इस फैसले को गलत मानते हुए सभी इसका विरोध कर रहे हैं। ऐसे में हमारे युवाओं के लिए, मैं पीएम से व्यक्तिगत रूप से डीयू और अन्य केंद्र सरकार के विश्वविद्यालयों में फाइनल ईयर की परीक्षा रद्द करने और भविष्य को बचाने का आग्रह करता हूं।

दिल्ली में सभी यूनिवर्सिटीज की परीक्षा रद्द

इससे पहले प्रदेश में दिल्ली सरकार ने राज्य के तहत आने वाली सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया था। इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि अब स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालयों द्वारा तय किए गए मूल्यांकन मापदंडों के आधार पर डिग्री दी जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal wrote letter to PM Modi, pleading for cancellation of Central Universities examinations