मुल्तान टेस्ट : रूट के बाद ब्रूक की डबल सेंचुरी:इंग्लैंड का स्कोर 600 पार; पहली पारी में 50 रन की बढ़त बनाई

इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले का चौथा दिन है। पहले सेशन का खेल जारी है। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 3 विकेट पर 653 रन बना लिए हैं। जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 400 रन से ज्यादा की साझेदारी कर ली है। रूट 252 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। हैरी ब्रूक ने भी डबल सेंचुरी पूरी कर ली है। इंग्लिश टीम ने दिन की शुरुआत 492/3 के स्कोर की थी। इससे पहले, पाकिस्तान पहली पारी में 556 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 50 रन से ज्यादा की बढ़त बना ली है। तीसरे दिन इंग्लैंड का स्कोर 500 के करीब
एक दिन पहले बुधवार को इंग्लैंड की टीम 500 के करीब पहुंच गई थी। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ने तीन विकेट पर 492 रन बना लिए थे। जो रूट और हैरी ब्रूक नाबाद रहे। रूट 176 रन बनाकर दोहरे शतक के करीब हैं। जबकि हैरी ब्रुक ने 141 रन बना लिया है। दोनों के बीच नाबाद 243 रन पार्टनरशिप हो चुकी है। बेन डकेट (84 रन) को आमिर जमाल ने LBW आउट किया। रूट टेस्ट में इंग्लैंड के टॉप स्कोरर बन गए हैं। रूट ने अपने ही देश के पूर्व ओपनर एलिस्टर कुक (12472 रन) को पीछे छोड़ा। वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। पाकिस्तान पहली पारी में 556 रन पर ऑलआउट
पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 556 रन पर ऑलआउट हो गई। मंगलवार, 8 अक्टूबर के तीसरे सेशन में सलमान अली आगा ने सेंचुरी पूरी की। वे 104 रन बनाकर नॉटआउट रहे, उनके सामने शाहीन अफरीदी 26 और अबरार अहमद 3 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने 3 विकेट लिए, 2-2 विकेट गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स को मिला। जबकि 1-1 सफलता क्रिस वोक्स, शोएब बशीर और जो रूट के हाथ लगी। पढ़ें पूरी खबर पहले दिन पाकिस्तान से 2 प्लेयर्स के शतक
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम से अब्दुल्लाह शफीक और शान मसूद ने सेंचुरी लगाई। शफीक 102 और मसूद 151 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों ने दूसरे विकेट लिए 253 रन की पार्टनरशिप भी की। टीम ने 4 विकेट खोकर 328 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर… ———————————————————– क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… रूट WTC में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट (33) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 5 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह अचीवमेंट पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में शतक लगाकर हासिल किया। पढ़ें पूरी खबर