मुश्ताक अली ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल:सौराष्ट्र ने मप्र को 174 रन का टारगेट दिया, चिराग जानी की फिफ्टी; आवेश-वेंकटेश को 2-2 विकेट

सौराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश को 174 रन का टारगेट दिया है। अलूर में मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सौराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन बनाए। चिराग जानी ने 45 बॉल पर नाबाद 80 रन की पारी खेली। शेष बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सके। मप्र की ओर से वेंकटेश अय्यर और आवेश खान ने 2-2 विकेट झटके। त्रिपुरेश सिंह, शिवम शुक्ला और राहुल बाथम को एक-एक विकेट मिला। बुधवार को इस टी-20 डोमेस्टिक टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। सभी मैच कर्नाटक में खेले जा रहे हैं। बंगाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बड़ौदा की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। 2024 की टॉप-8 टीमों का लीग राउंड का सफर… 1. विदर्भ : सबसे कम 4 मैच जीते
जितेश शर्मा की नेतृत्व वाली विदर्भ की टीम ने ग्रुप स्टेज में सबसे कम 4 मैच जीतकर टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंची। इस दौरान टीम को चंडीगढ़ के हाथों एक करीबी हार झेलनी पड़ी। एक मैच रद्द भी हुआ। 2. मुंबई : टेबल के टॉप पर रही, 6 में से 5 मैच जीते
ग्रुप स्टेज में 6 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की। टीम को केवल केरल के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। इस तरह मुंबई ने टेबल टॉपर के रूप में सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया। 3. दिल्ली : लगातार 5 मैच जीते, आखिरी मैच जीतकर टॉप-8 में
टीम ने लगातार 5 मैचों में जीत के साथ शुरुआत की। हालांकि, लीग स्टेज के छठे मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी। लेकिन अपना आखिरी लीग मैच जीतकर सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 4. उत्तर प्रदेश: प्री-क्वार्टर फाइनल में आंध्रा को हराया
सबसे आखिर में टॉप-8 में पहुंची। ग्रुप स्टेज में 5 जीत और 2 हार के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। वहां टीम ने आंध्र को 4 विकेट से मात देकर अगले राउंड में जगह बनाई। 5. बंगाल : लीग राउंड में जीत की दो हैट्रिक लगाई
टूर्नामेंट की शुरुआत जीत की हैट्रिक के साथ की थी। लेकिन अपने चौथे मुकाबले में टीम को मध्य प्रदेश के हाथों हार झेलनी पड़ी। हालांकि, टीम ने फिर लगातार 3 मैचों में जीत हासिल की। 6. बड़ौदा : आखिरी लीग मैच में हाईएस्ट स्कोर बनाया
ग्रुप स्टेज में लगातार 4 मैच जीते। एक मैच हारा, फिर अगले दो मैच जीतकर टीम टॉपर के तौर पर क्वार्टर फाइनल में। आखिरी लीग मैच में हाईएस्ट स्कोर (349 रन) के साथ 263 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। 7. सौराष्ट्र : आखिरी 5 लीग मैच में दमदार प्रदर्शन
छठी टीम के रूप में क्वार्टर फाइनल में पहुंची। पहले मुकाबले में जीत के बाद दूसरे मैच में गुजरात के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, पर अंतिम पांच लीग मैच में टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और सभी जीते। 8. मध्य प्रदेश : लगातार 4 मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची
मध्य प्रदेश की टीम ने ग्रुप स्टेज में शुरुआती 2 मैच जीतकर शानदार शुरुआत की थी। तीसरे मुकाबले में राजस्थान से हार झेलनी पड़ी, लेकिन अगले लगातार चार मुकाबले जीतकर टीम अंतिम-8 में पहुंची। ————————————————– टी-20 क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… ICC ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग को बैन किया इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग (NLC) को बैन कर दिया है। ICC ने यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका क्रिकेट (USAC) को लेटर लिखकर लीग के भविष्य के संस्करणों को मंजूरी नहीं देने के फैसले की जानकारी दी। लेटर में लिखा गया कि लीग में प्लेइंग इलेवन नियमों का पालन नहीं हुआ है। टी-10 फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में 6-7 विदेश खिलाड़ी खिलाए गए थे। पढ़ें पूरी खबर