मेट गाला 2025 का आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुआ। इस साल मेट गाला थीम- Superfine: Tailoring Black Style (सुपरफाइनः टेलरिंग ब्लैक स्टाइल) रखी गई। ये मेट गाला इंडियन फैंस के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि इस साल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है। इस डेब्यू से शाहरुख खान ने इतिहास रचा है। वो मेट गाला में पहुंचने वाले पहले इंडियन मेल एक्टर हैं। उनसे पहले कोई भी इंडियन एक्टर मेट गाला नहीं पहुंचा है। इसके अलावा कियारा आडवाणी भी बेबी बंप के साथ रेड कार्पेट पर आने वालीं पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं। एक नजर बॉलीवुड हस्तियों के मेट गाला- 2025 लुक पर- हॉलीवुड सेलेब्स के ये मेट गाला लुक्स भी देखिए- मेट गाला के ये 5 इंट्रेस्टिंग रूल्स भी पढ़िए बदबू से बचने के लिए मेट गाला में प्याज, लहसुन पर प्रतिबंध- मेट गाला के रूल्स के अनुसार, डिनर मेन्यू की किसी भी डिश में प्याज या लहसुन का इस्तेमाल नहीं किया जाता। ये रूल स्ट्रिक्टली फॉलो किया जाता है। ये फैसला भीड़-भाड़ वाले मेट गाला में खुशबू बनाए रखने के लिए लिया गया था। नो सेल्फी- मेट गाला में नो सेल्फी पॉलिसी है। यहां पहुंचने वाले हर शख्स को रेड कार्पेट पर सिर्फ प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स से ही फोटोज क्लिक करवाने की इजाजत है। हालांकि इस रूल के बावजूद कई हॉलीवुड सेलेब्स की मेट गाला के वॉशरूम से मिरर सेल्फी सामने आ चुकी हैं। नो स्मोकिंग- मेट गाला में सिगरेट पीने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। अगर किसी को सिगरेट पीते देखा जाता है, तो उसे मेट गाला से बैन कर दिया जाता है। नो फ्री एंट्री- मेट गाला एक फंडरेजर इवेंट हैं। देखने में भले ही ये इनवाइट बेस्ड इवेंट लगता हो, हालांकि यहां पहुंचने वाले हर सेलेब को अपनी सीट के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है। प्री-अप्रूव्ड ड्रेस- मेट गाला में हर किसी की नजरें सेलेब्स के आउटफिट्स पर होती हैं। इसे परफेक्ट बनाने के लिए हर सेलेब्स को अपने आउटफिट पहले से अप्रूव करवाने होते हैं। आउटफिट अप्रूव करने की जिम्मेदारी वॉग की एडिटर एन्ना विंटोर के पास है। मेट गाला से जुड़े ये इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स भी पढ़िए-