मेलोनी ने पहलगाम हमले पर पीएम मोदी से बात की:आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन जताया; फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने भी फोन किया

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने गुरुवार रात प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन पर बात की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इटली के पूर्ण समर्थन की बात दोहराई। पीएम मोदी ने उनके इस समर्थन और आतंक के खिलाफ स्पष्ट संदेश की सराहना की। मेलोनी के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी पीएम मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताते हुए कहा कि फ्रांस और उसके सहयोगी आतंकवाद के खिलाफ जहां भी जरूरत होगी, लड़ाई जारी रखेंगे। मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई बातचीत की जानकारी हिंदी में एक्स पर पोस्ट की। ब्रिटिश संसद में गूंजा पहलगाम आतंकी हमला ब्रिटिश संसद में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का मामला गूंजा। सिख सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी और ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने गुरुवार (24 अप्रैल) को संसद में इस मुद्दे को उठाया और इसे कायरतापूर्ण, भयंकर और चौंकाने वाला आतंकी हमला करार दिया। सांसद ढेसी ने कहा, “मैं कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले से बेहद दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।” उन्होंने संसद में मौजूद सदन के नेता से अनुरोध किया कि वे इस अवसर पर भारतीय लोगों के प्रति ब्रिटिश संसद की संवेदना व्यक्त करें और इस अमानवीय हमले की कड़ी निंदा करें। विदेश मंत्रालय ने दूसरे देशों के राजदूतों के साथ मीटिंग की गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने जर्मनी, जापान, पोलैंड, ब्रिटेन और रूस समेत कई देशों के राजदूतों के साथ दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में मंत्रालय दफ्तर में मीटिंग की थी। इसमें विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने पहलगाम हमले पर इन देशों के राजदूतों को विस्तृत जानकारी दी थी। गुरुवार को इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने फोन पर पीएम मोदी से बात भी की। इजराइली पीएम ने कहा कि हम भारत के लोगों के साथ हैं। पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। रूसी मीडिया रशिया टुडे (RT) ने मौजूदा हालात को देखते हुए दावा किया है कि भारत कुछ बड़ा करने वाला है। —————————— पहलगाम हमले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…. पाकिस्तानी PM बोले- भारत के फैसले युद्ध भड़काने वाले:इस्लामाबाद में भारतीय हाईकमीशन के बाहर हंगामा, भीड़ ने गेट फांदने की कोशिश की पहलगाम हमले के बाद भारत के सिंधु जल समझौता स्थगित करने को पाकिस्तान ने सही कदम नहीं बताया है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि भारत ने युद्ध भड़काने वाले फैसले किए और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाया। पूरी खबर यहां पढ़ें…