मेवात में कोरोना वायरस से 20 वर्षीय युवती की मौत, 13 नए मामले आए

जिले में कोरोना से मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को नूंह खंड के गांव माहौन की बीस वर्षीय एक युवती की कोरोना से मौत हो गई। वह 11 सितंबर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई थीं। लेकिन शनिवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिले में कोरोना से यह अब 20 वीं मौत है। वहीं शनिवार को कोरोना 13नए मामले और आए हैं तो दूसरी ओर 24 मरीज ठीक भी हुए है।

नए मामलों में रनियाली में एक, बिछौर में एक, आलदौका में एक, तावडू में दो, सूंध में एक, कलवाड़ी में एक, नसीरबास में दो, उजीना में एक, पीपाका में एक, पुन्हाना में एक व आकेड़ा में एक केस सामने आया है। जिले में कोरोना के अब 113 एक्टिव मरीज हो गए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today