2 से 8 अगस्त के बीच चंद्रमा धनु से मीन राशि तक जाएगा। 1 अगस्त को राशि बदले हुए बुध और शुक्र का इस हफ्ते सभी राशियों को प्रभावित करेंगे। सितारों की इस स्थिति का सीधा फायदा मेष, वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर और मीन राशि वाले लोगों को मिलेगा। इन 9 राशि वाले लोगों के सोचे हुए काम इस हफ्ते पूरे हो सकते हैं। दांपत्य जीवन और लव लाइफ के लिए ये 7 दिन अच्छे रहेंगे। इनके साथ ही आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकता है। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार सिंह, धनु और कुंभ राशि वाले लोगों को इन 7 दिनों में संभलकर रहना होगा। इस तरह 12 में से 9 राशियों के लिए ये हफ्ता खास रहेगा। वहीं अन्य 3 राशियों के लिए समय ठीक नहीं रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार 12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव- इस सप्ताह ग्रह स्थिति आपके लिए कुल मिलाकर खर्च के साथ-साथ धन प्राप्ति के नये मार्ग भी प्रशस्त कर रही है। इसलिए एक नये जोश के साथ शुभ परिस्थितियों का लाभ उठाने के लिए तैयार हो जायें।
नेगेटिव- परन्तु अभी कोशिषों में पूरी सफलता ने मिलने के कारण कुछ तनाव महसूस करेंगे। जबकि परिस्थितियां आपके पक्ष में कार्य कर रही हैं। सिर्फ कुछ दिन धैर्य बनाकर रखने की जरूरत है। कोई भी काम होने में समय तो लगता ही है।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में भी जो मेहनत कर रहे थे अब उनके फलीभूत होने का समय आ रहा हैं। आफिस में माहौल खुशनुमा रहेगा। जिस नये काम की योजना बना रहे थे वह काम भी गति पकड़ेगा।
लव- आपकी सफलता का असर आपके व्यक्तिगत जीवन में भी खुशहाली लायेगा। पति-पत्नी के संबंध प्रगाढ़ होंगे।
स्वास्थ्य- बदहजमी, गैस जैसी परेशानी महसूस होगी। खानपान का ध्यान रखें। लिवर को आराम दें।
वृष – पॉजिटिव – आपकी ऊर्जा आपको आसपास की गतिविधियों पर ध्यान केन्द्रित करवायेगी। कोई महत्वपूर्ण कॉल आपके लिए नये अनुबंध दिला सकती है। अतः किसी से बातचीत करने में परहेज न करें और अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करें।
नेगेटिव- कुछ समय से आपको हिदायत दी जा रही है कि धन संबंधी कार्यों को सावधानीपूर्वक करें। क्योंकि आपकी किसी गलती से बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। किसी संतान को लेकर विशेष चिन्ता रह सकती है।
व्यवसाय- अपनी एनर्जी और बाहरी स्रोतों का भरपूर उपयोग करें। दोनों मिलकर आपके लिए नये आयाम उत्पन्न कर रहे हैं। प्रोपर्टी के कार्य से संबंधित कोई डील होने की संभावना है। अतः पेपर संबंधी कार्य पूरा कर लें।
लव- जीवनसाथी की कोई डिमांड या अधिक खर्च करना आपको परेशान कर सकता है। क्योंकि इस समय आप अपनी किसी वित्तीय समस्या में उलझे हुए हैं। परन्तु यह समस्या तात्कालिक है इसलिए संबंध खराब न करें।
स्वास्थ्य- ज्यादा दौड़-धूप की वजह से पैरों में सूजन जैसी दिक्कत महसूस कर सकते हैं। अतः बीच-बीच में आराम लेते रहें।
मिथुन – पॉजिटिव – आजकल आपके द्वारा लिए गये निर्णय भाग्यशाली सिद्ध हो रहे हैं। किसी पॉलिसी आदि पर पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो तुरन्त निर्णय ले लीजिए। परिस्थितियां आपके पक्ष में है।
नेगेटिव- किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप आपके घर और व्यवसाय दोनों ही जगह कुछ गलतफहमियां उत्पन्न कर सकता है। भाइयों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। अतः किसी भी प्रकार के वहम से बचें और घर के बुजुर्गों की सलाह पर अमल करें।
व्यवसाय- अपने बॉस या सीनियर से संबंध खराब न होने दें क्योंकि आपका फायदा भी उन्हीं से होने वाला है। कोई सरकारी टेंडर या सरकारी संस्थाओं के कोई अनुबंध मिल सकते हैं। अतः अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केन्द्रित रखें।
लव- कभी-कभी आपके कुछ संकीर्ण विचारों की वजह से जीवनसाथी के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। आजकल भी कुछ ऐसी ही परिस्थितियां चल रही है, ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। काम के बीच-बीच में आराम लेते रहें और अपने विचारों को पॉजिटिव रखें।
कर्क – पॉजिटिव – सप्ताह की शुरूआत अपने महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने की रूपरेखा से कीजिए। क्योंकि आपको धन संबंधी कुछ उपलब्धियां मिलने वाली है। नजदीकी मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा और मुलाकात यादगार रहेगी।
नेगेटिव- दोस्तों के साथ समय व्यतीत करते समय खर्चों के बजट पर भी ध्यान रखें। साथ ही अपने कार्यों को समय से पूरा करें। जरा सी असावधानी या लापरवाही आपको नुकसान पहुंचा सकती है।
व्यवसाय- अभी व्यवसायिक गतिविधियां मध्यम गति से चल रही हैं। लेकिन समय आपके धन आगमन के मार्ग उपलब्ध करवायेगा। अतः मौजमस्ती में आलस को हावी न होने दें और एक्टिव होकर अपने सारे कार्य निपटाने की कोशिश करें।
लव- आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने से आप घर-परिवार के सदस्यों के लिए कुछ उपहार वगैराह खरीदेंगे। इससे घर का वातावरण सुखद रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। ठंडी चीजों का सेवन करने से बचें जिससे गले में कोई इंफेक्शन न हो।
सिंह – पॉजिटिव – आप व्यक्तिगत कार्यों की बजाय अपनी आंतरिक शक्तियों को दोबारा समेटने में ध्यान लगायें। धन लाभ संबंधी कार्यों में कोई गति न पाकर कुछ खिन्नता रहेगी। परन्तु निराश होने की जरूरत नहीं है। निकट भविष्य में सब ठीक हो जायेगा।
नेगेटिव- चचेरे भाई-बहनों से किसी प्रकार का विवाद हो सकता है। पैसे संबंधी किसी विवाद की संभावना है जिसका प्रभाव माता के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। आपका शांत रहना और किसी से न मिलना ही आपकी परेशानियों से मुक्ति का हल है।
व्यवसाय- अपना ध्यान अपने व्यवसाय पर लगायें। वर्तमान में जो काम चल रहे हैं उन्हीं पर ध्यान केन्द्रित रखें। कोई नया काम शुरू न करें। विरोधियों की गतिविधियों से आपको कोई हानि नहीं होने वाली।
लव- जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल को बढ़ायेगा। अतः उनके निर्णयों को सर्वोपरि रखें। अभी धन संबंधी निर्णय उन्हें ही लेने देंगे तो उत्तम रहेगा।
स्वास्थ्य- मानसिक स्थिति कुछ डांवाडोल सी महसूस होगी। योग और मैडिटेशन का सहारा लें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
कन्या – पॉजिटिव – आप आराम और मनोरंजन के मूड में हैं परन्तु आपको कोई नजदीकी यात्रा भी करनी पड़ सकती है। किसी प्रोपर्टी संबंधी काम के बनने की संभावना है। इसलिए इस समय सारा ध्यान इसी काम पर एकाग्र करें।
नेगेटिव- सोचने-समझने में ज्यादा समय लगाने से डील हाथ से निकल सकती है। किसी बाहरी व्यक्ति की बातों में न आकर अपने निर्णय को सर्वोपरि रखें। परिस्थितियां लाभदायक हैं इनका फायदा उठायें।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर सभी काम सुचारू रुप से चलते रहेंगे। वहां की चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। नौकरीपेशा व्यक्तियों को भी अपने काम में पूरा ध्यान देने की वजह से मान-सम्मान बना रहेगा।
लव- जीवनसाथी का आपके प्रति भावनात्मक लगाव आपके संबंधों में मजबूती लायेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- बदलते वातावरण की वजह से खांसी-जुकाम जैसी परेशानी महसूस होगी। किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचें।
तुला – पॉजिटिव – आर्थिक मामलों में अप्रत्याशित सफलता मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा। कहीं रूका हुए या उधार दिये हुए धन की वापसी हो सकती है। अतः इसके लिए प्रयास करें। भविष्य संबंधी योजनाओं को गंभीरता से लेने का सप्ताह है।
नेगेटिव- परन्तु आप जिस कार्य को लेकर काफी समय से प्रयासरत थे उसमें किसी प्रकार की बाधा आने से मन में खिन्नता रह सकती है। परन्तु परेशान न होकर उस पर पुनः विचार करें और फोन पर बातचीत में समय व्यर्थ न करें।
व्यवसाय- व्यापार और कारोबार संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए समय उत्तम है। जिस कार्य को शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो यह कार्य भविष्य में फायदा देगा सिर्फ अधिक मेहनत करने की जरूरत है।
लव- अविवाहितों के लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं और बात भी बन सकती है। इसलिए अगर कोई रिश्ता आये तो उसे गंभीरता से लें।
स्वास्थ्य- आपकी मानसिक चिन्ताएं और तनाव कम होने से स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परन्तु अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है।
वृश्चिक – पॉजिटिव – आपका सोच-विचारकर निर्णय लेना आपके लिए कुछ नये बाहरी संपर्कों में सकारात्मक संबंध बनायेगा। कोई महत्वपूर्ण समाचार मिलने से मन में प्रफुल्लता रहेगी। और किसी भी काम के नतीजे इस सप्ताह अधिक मात्रा में मिलेंगे।
नेगेटिव- घर में कोई वाद-विवाद जैसे हालात बनने के आसार बन रहे हैं। ये कोई प्रोपर्टी संबंधी विवादित मतभेद हो सकते हैं। कहीं पर पैसे का अनावश्यक खर्चा भी सामने आयेगा।
व्यवसाय- ध्यान रखें कि पारिवारिक समस्याओं का असर आपके व्यवसायिक स्थल पर भी पड़ने वाला है। बेहतर रहेगा कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय स्थगित ही रखें और वर्तमान में जो कार्य चल रहे हैं उन्हीं पर ध्यान दें।
लव- जीवनसाथी के साथ संबंधों में कुछ मनमुटाव उत्पन्न हो सकता है जिसकी वजह पारिवारिक समस्याएं ही रहेंगी। बेहतर रहेगा कि एक-दूसरे के मामले में हस्तक्षेप ना करके अपने-अपने काम में ध्यान दें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ बहुत अधिक तनाव की वजह से सिर में भारीपन रह सकता है।
धनु – पॉजिटिव – इस सप्ताह आप कुछ आराम करने के मूड में रहेंगे। परन्तु ग्रह स्थिति आपको आराम करने की बजाय काम करने के अवसर प्रदान कर रही है। ये समय घर से बाहर निकलकर काम में ध्यान देने का है।
नेगेटिव- आलस की वजह से घर में बैठे रहना कुछ उपलब्धियों को दूर कर सकता है। अतः आसपास के किन्हीं अधूरे कामों को पूरा करने में समय लगायें। घर में भी जो सुधार आदि करने हों उस पर विचार-विमर्श करें।
व्यवसाय- आज अपने सहयोगियों पर कोई निर्णय न छोड़कर स्वयं ही प्रत्येक कार्य को करें। क्योंकि कार्यक्षेत्र में किसी की सलाह लेना नुकसानदायक रहेगा। परन्तु अपने क्रोध पर भी नियंत्रण रखना जरूरी है।
लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। सिर्फ अपने उत्तेजित स्वभाव पर अंकुश रखना जरूरी है। किसी बच्चे के गलत व्यवहार के कारण आप दोनों को परेशानी हो सकती है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परन्तु स्त्रीवर्ग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। कोई सूजन जैसी समस्या हो सकती है।
मकर – पॉजिटिव – आप अपनी योजनाओं की प्रणाली में जो परिवर्तन ला रहे हैं वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। आपके सभी कार्य समय पर पूर्ण होते जायेंगे। सिर्फ धन संबंधी कोई निर्णय लेने के लिए पुनः विचार अवश्य कर लें।
नेगेटिव- विद्यार्थी अपने स्वभाव में कभी गुस्सा और कभी चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे। जिसका प्रभाव उनकी पढ़ाई पर भी पड़ सकता है। बेहतर यही है कि पुरानी नकारात्मक बातों को याद करने की बजाय वर्तमान पर ध्यान दें।
व्यवसाय- साझेदारी संबंधी व्यवसाय में आपको ही सारी व्यवस्था देखनी होगी। क्योंकि आपके पार्टनर या सहयोगी को कुछ अस्वस्थता के कारण आराम की जरूरत है। और वैसे भी आपका भाग्य आपका सहयोग कर रहा है।
लव- प्रेम संबंधों में आपके उग्र स्वभाव की वजह से कुछ भावनात्मक दिक्कत आ सकती है। अतः व्यवहार कोमल रखें ताकि मतभेद स्थापित न हों।
स्वास्थ्य- सरवाईकल और किसी प्रकार के इंफेक्शन की संभावना लग रही है। दिक्कत होने पर समय से इलाज करवा लें।
कुम्भ – पॉजिटिव – आजकल आपका अपने स्वयं के ऊपर विशेष ध्यान देना आपके व्यक्तित्व को निखार रहा है। साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी उन्नति के लिए प्रयासरत हैं। वक्त आपके पक्ष में है। आप अपनी प्रभावशाली वाणी द्वारा परिस्थितियों को ज्यादा अपने पक्ष में करने में सफल रहेंगे।
नेगेटिव- कभी-कभी आपका अत्यधिक स्वार्थी हो जाना मित्रों के साथ संबंध बिगाड़ सकता है। किसी यात्रा या घूमने-फिरने से बचें। कोई लाभ नही होगा बल्कि काम का नुकसान ही हो सकता है। अधिक भावुकता से भी बचें।
व्यवसाय- कार्यस्थल से भेजे गये माल की किसी वजह से वापसी हो सकती है जिसकी वजह से नुकसान हो सकता है। इसलिए माल की क्वालिटी का ध्यान रखें। नौकरीपेशा व्यक्ति भी ध्यान रखें कि कोई काम गलत हो जाने से दोबारा मेहनत करनी पड़ेगी।
लव- पति-पत्नी के आपसी संबंधों में मधुरता रहेगी। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय बर्बाद न करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। थोड़ी आलस की स्थिति रहेगी और आराम ज्यादा करने का मन करेगा।
मीन – पॉजिटिव – आपका राशि के स्वामी बृहस्पति आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां तैयार कर रहे हैं। परिस्थितिवश कार्यों में आ रही दिक्कतों में अब कुछ राहत मिलेगी। कोई पालिसी वगैराह भी मैच्योर होने से भी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो जायेगी।
नेगेटिव- सिर्फ अपनी मनमर्जी न करके दूसरों की बातों पर भी ध्यान दें। किसी बात पर ज्यादा अड़ जाने से कुछ निर्णय उलझ सकते हैं। साथ ही किसी प्रकार के मतभेद को टालना भी श्रेयश्कर रहेगा।
व्यवसाय- शेयर आदि जैसी कार्यों में फायदा होगा। सरकारी कार्यों में किसी प्रकार की रूकावट आ सकती है। परन्तु परेशान होने की जरूरत नहीं है। सिर्फ उस पर थोड़ी मेहनत और दौड़-धूप करनी पड़ेगी।
लव- प्रेम संबंधी रिश्तों को मजबूत करने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और स्थिति उल्लासपूर्ण रहेगी। परिवार में भी सुखद वातावरण रहेगा।
स्वास्थ्य- आपका बहुत अधिक सोचना आप में कुछ नकारात्मक विचार उत्पन्न कर सकता है। अतः अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें।