शबाना आजमी और परवीन बाबी ने अमर अकबर एंथनी और ज्वालामुखी जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। हाल ही में शबाना ने उन दिनों को याद किया जब वे परवीन के साथ काम कर रही थीं। उन्होंने बताया कि कैसे परवीन बाबी के व्यवहार में धीरे-धीरे कुछ बदलाव दिखाई देने लगे थे। वह कुछ अजीब ढंग से पेश आने लगी थीं। फिल्मफेयर के साथ बातचीत में शबाना आजमी ने कहा, ‘मैंने परवीन बाबी को अपनी आंखों के सामने पागल होते देखा। हम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘ज्वालामुखी’ की शूटिंग कर रहे थे। हम सेट पर थे और अचानक उन्होंने झूमर की तरफ देखा और चिल्लाते हुए कहने लगीं कि यह झूमर मुझ पर गिरने वाला है। यहां तक कि ‘अशांति’ के सेट पर भी मैंने देखा कि वो बहुत कम खा रही थीं। वो दो अंगूर खाती थीं और कहती थीं कि मैं फट जाऊंगी’ शबाना ने आगे कहा, ‘एक बार जब जीनत अमान अपना मेकअप करवा रही थीं, तभी अचानक से परवीन बाबी उनके पीछे खड़ी हो गईं और उन्हें काफी अजीब तरीके से देखने लगीं। इससे ये संकेत मिल रहे थे कि इस लड़की (परवीन बाबी) के साथ कुछ ठीक नहीं है।’ वहीं, जब शबाना आजमी से पूछा गया कि क्या परवीन की मानसिक स्थिति को लेकर उनके साथ अक्सर काम करने वाले लोग कभी चर्चा करते थे, तो शबाना ने जवाब दिया, ‘हम कभी इस बारे में बात नहीं करते थे। वह हमेशा रहस्यमय चीजों के बारे में बात करती रहती थीं, किताबों पर चर्चा करती थीं और वह एक बड़ी स्टार थीं? लेकिन उन्होंने कभी भी स्टार वाली छवि नहीं अपनाई। वह एक ऐसी बुद्धिमत्ता की तलाश में थीं जो उन्हें आसानी से नहीं मिल रही थी, लेकिन वह किसी न किसी चीज से जूझ रही थीं। घर में मिली थी परवीन बाबी की लाश परवीन बाबी पैरानॉयड पर्सनालिटी डिसऑर्डर से जूझ रही थीं। परवीन की मौत साल 2005 में हो गई थी। उनकी लाश को 3 दिन बाद उनके घर से बरामद किया गया था।