मैंं उधार लिए पैसे कभी वापिस नहीं करता, जो पैसे मांगता है उसका काम तमाम कर देता हूं। यह कहते हुए बदमाश ने युवक के पेट और थाई में बीयर की बोतल तोड़कर घोंप दी। घायल की पहचान अमन के रुप में हुई है। घायल की शिकायत पर बेगमपुर थाना पुलिस ने जान से मारने की धाराओं में मुकदमा दर्जकर लिया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक अमन परिवार के साथ नवीन विहार में रहता है। अमन के बुआ के लड़के सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और उसका मामा का लड़का अमन सोमवार को रात करीब 8.30 बजे हनुमान चौक, कराला चौक, खान डेयरी के पास खड़े हुए थे। उसी समय कात्यानी विहार का रहने वाला वैभव वहां आया। वैभव ने अमन से दिन में 500 रु़पए उधार लिए थे, जिनको वह शाम तक लौटाने काे कहा था।
अमन ने उससे पैसे मांगे तो उसने कहा कि मैंं उधार लिए पैसे कभी वापिस नहीं करता, जो पैसे मांगता है उसका काम तमाम कर देता हूं। वैभव के हाथ में बीयर की बोतल थी। उसने बीयर की बोतल तोडकर अमन के पेट में घोंप दी। जब तक सुमित उसे बचाने पहुंचा वैभव ने बोतल थाई में घोंप दी। इसके बाद बीच बचाव कराया तो वैभव मौके से फरार हो गया।