मैच 10- DC vs SRH:आज कौन जीतेगा, हैदराबाद के पहले मैच में शतक लगाने वाले ईशान कितने रन बनाएंगे; प्रिडिक्ट कीजिए

IPL-2025 में आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन दिल्ली ने अभी अपना एक ही मैच खेला और उसमें जीत मिली थी। वहीं, सनराइजर्स पहला मैच वो जीती थी, जबकि दूसरे मैच में उसे लखनऊ के खिलाफ हार मिली थी। आज का मैच कौन जीतेगा, दिल्ली या हैदराबाद? राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 106 रन बनाने वाले ईशान किशन इस मैच में कितने रन बनाएंगे? इस मैच को लेकर आपके मन में क्या चल रहा है, नीचे दिए पोल में 5 सवालों पर अपना प्रिडिक्शन दीजिए। प्रिडिक्शन से पहले मैच की प्रीव्यू स्टोरी भी पढ़िए- लिंक तो शुरू करते हैं IPL Poll, सिर्फ 2 मिनट लगेंगे… 1. 2. 3. 4. 5. सटीक साबित हुआ भास्कर पोल
गुजरात और मुंबई के बीच हुए मैच के पोल में 62.30% लोगों ने कहा था कि पहले बैटिंग करने वाली टीम 151 से 200 रन के बीच का स्कोर बनाएगी, ऐसा हुआ भी गुजरात ने 197 रन का टारगेट दिया और मैच 36 रन से जीत लिया। वहीं प्लेयर ऑफ द मैच में 37.20% ने इनमें से कोई नहीं का ऑप्शन चुना था और GT के प्रसिद्ध कृष्णा बेस्ट प्लेयर बने। पढ़ें खबर…