मैच 4- DC vs LSG:आज कौन जीतेगा, कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट और कौन बनेगा टॉप स्कोरर; प्रिडिक्ट कीजिए

IPL-2025 का चौथा मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। विशाखापट्टनम में मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमों को अपने पहले IPL टाइटल की तलाश है। आज का मैच कौन जीतेगा, दिल्ली या लखनऊ? मुकाबले का टॉप स्कोरर कौन होगा? इस मैच को लेकर आपके मन में क्या चल रहा है, नीचे दिए पोल में 5 सवालों पर अपना प्रिडिक्शन दीजिए। प्रिडिक्शन से पहले मैच की प्रीव्यू स्टोरी भी पढ़ सकते हैं – लिंक तो शुरू करते हैं IPL Poll, सिर्फ 2 मिनट लगेंगे… 1. 2. 3. 4. 5. भास्कर पोल सही साबित हुआ
33 हजार लोगों ने पोल में हिस्सा लिया। 51% ने कहा था कि CSK मैच जीतेगी, ऐसा ही हुआ भी। वहीं पहले मैच के लिए 70 हजार यूजर्स ने हिस्सा लिया था। इसमें 79% ने कहा था कि SRH पहले बैटिंग करेगी, ऐसा ही हुआ भी। पढ़ें पोल की खबर…