मॉनसून के सीजन में ऐसे तैयार करें अपना मेकअप किट, जानें किट से क्या हटाएं और क्या जोड़ें

हर सीजन की तरह बारिश में भी अपने स्कीन और ब्यूटी का ख्याल रखना जरूरी है। बारिश शुरू होते ही अकसर कई तरह की स्कीन रिलेटेड प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है। ऐसे में सही मेकअप किट के चुनाव से आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

1. हटाएं- क्रीम फेस वॉश

जोड़ें- फोमिंग क्लेंसर

पसीना, चिकनाई और वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स साफ करने के लिए फोमिंग फेस वॉश सबसे अच्छे होते हैं। ड्राय स्किन है तो ऑइल इंफ्यूज्ड फोमिंग फेस वॉश ले सकते हैं।

2. हटाएं- हेवी फेस क्रीम

जोड़ें- जेल-बेस्ड क्रीम

आपको मॉनसून में लाइट वेट क्रीम ही लगानी चाहिए। जेल-बेस्ड क्रीम और लोशन ऑइल-फ्री हाइड्रेशन देते हैं। आपकी स्किन ड्राय और फ्लेकी है, तो हेल्यूरॉनिक एसिड बेस्ड क्रीम इस्तेमाल करें।

3. हटाएं- बॉडी बटर

जोड़ें- बॉडी योगर्ट

मॉनसून में बॉडी बटर्स बहुत हेवी लगते हैं और स्किन के पोर्स बंद कर सकते हैं। एलोवेरा युक्त बॉडी योगर्ट इस्तेमाल करें जो नॉन स्टिकी होते हैं।

4. हटाएं- रेग्यूलर शैंपू

जोड़ें- सल्फेट फ्री शैंपू

बारिश में बाल रूखे और फ्रिजी हो जाते हैं। सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करने से बाल स्मूद होते हैं और स्कैल्प को भी कुछ नुकसान नहीं पहुंचता।

5. हटाएं- फेस ऑइल, सिरम

जोड़ें- फेस मिस्ट

मॉनसून में स्किन पर हेवी ऑइल और सिरम ना लगाएं। इनकी जगह लाइट वेट फेशियल वॉटर इस्तेमल करें या हाइड्रेटिंग मिस्ट लें।

6. हटाएं- फाउंडेशन

जोड़ें- बीबी क्रीम, टिंटेड मॉइश्चुराइजर

ड्यूई कवरेज के लिए बीबी क्रीम और टिंटेड मॉइश्चुराइजर अच्छे हैं। फाउंडेशन को नॉन-ह्यूमिड मौसम के लिए बचाकर रख सकते हैं। हालांकि कुशन फाउंडेशन लगा सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Prepare your makeup kit during the monsoon season, know what to remove from the kit and what to add