मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:उमर अब्दुल्ला बोले- I.N.D.I.A. ब्लॉक को खत्म कर देना चाहिए; कैलिफोर्निया की आग में हॉलीवुड स्टार्स के घर जले

नमस्कार, कल की बड़ी खबर I.N.D.I.A. ब्लॉक से जुड़ी रही, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर विपक्ष एकजुट नहीं है, तो अलायंस खत्म कर देना चाहिए। एक खबर अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लगी भीषण आग की रही, आग से 3 दिन में 1900 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें… 1. उमर अब्दुल्ला बोले- I.N.D.I.A ब्लॉक को खत्म कर देना चाहिए, इसमें न एजेंडा, न लीडरशिप जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडिया अलायंस खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के बाद इसकी कोई बैठक नहीं हुई है। यह गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था तो इसे खत्म कर देना चाहिए। इसके पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई लीडरशिप।’ क्या गठबंधन में फूट हो चुकी है: I.N.D.I.A . की आखिरी बैठक 1 जून 2024 को हुई थी। उसके बाद हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में गठबंधन की हार के बाद ममता बनर्जी ने INDIA ब्लॉक को लीड करने की इच्छा जताई थी। गठबंधन में शामिल शिवसेना (UBT), सपा और NCP शरद पवार भी ममता का समर्थन कर चुके हैं। वहीं सपा, TMC और शिवसेना(UBT) ने दिल्ली चुनाव में APP को समर्थन दिया है। कांग्रेस चुनाव में अकेली पड़ चुकी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 2. AAP ने चुनाव आयोग में BJP की शिकायत की; दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की लिस्ट में शामिल करने की मांग दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल समेत AAP नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने BJP के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। BJP नेता प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को 1100 रुपए बांटने का आरोप लगाया। और प्रवेश के घर रेड डालने की अपील की। केजरीवाल ने दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी की लिस्ट में शामिल करने के लिए PM मोदी को चिट्‌ठी भी लिखी। दिल्ली की 70 सीटों पर वोटिंग 5 फरवरी को: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को सिंगल फेज में वोटिंग होगी, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। 2020 के विधानसभा चुनाव में AAP ने 62, जबकि BJP ने 8 सीटें जीतीं थीं। कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 3. कैलिफोर्निया की आग में हॉलीवुड जलने का खतरा, पेरिस हिल्टन समेत कई स्टार्स के बंगले जले ​​​​​​ अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस (LA) के जंगलों में 3 दिन से आग लगी है। इससे 4,856 हेक्टेयर इलाका प्रभावित हुआ है। 5 लोगों की मौत हो गई, 1900 इमारतें जल गईं, 28 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। लॉस एंजिलिस के पॉश इलाके पैलिसेडेस में पेरिस हिल्टन, मैंडी मूर, समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर खाक हो गए। हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान ‘हॉलीवुड बोर्ड’ के जलने का खतरा मंडरा रहा है। बाइडेन ने इटली दौरा रद्द किया: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आग की घटना की वजह से इटली का दौरा रद्द कर दिया। उन्होंने कहा, ‘हम कैलिफोर्निया में लगी आग को रोकने और पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं।’ वहीं डोनाल्ड ट्रम्प ने कैलिफोर्निया की आग के लिए बाइडेन का जिम्मेदार ठहराया।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 4. देश में HMPV के 11 केस: गुजरात में 8 साल का बच्चा, UP में 60 साल की महिला पॉजिटिव
देश में कोरोना जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के केस बढ़कर 11 हो गए हैं। बीते दिन यूपी के लखनऊ में 60 साल की महिला और गुजरात के हिम्मतनगर में 7 साल के बच्चे की HMPV रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में संक्रमित मिले थे। पूरी खबर यहां पढ़ें… 5. हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान का सुसाइड; डल्लेवाल जहां 45 दिन से आमरण अनशन कर रहे हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन के दौरान एक किसान ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। किसान नेताओं के मुताबिक, मृतक रेशम सिंह 11 महीने से आंदोलन के बावजूद सरकार की तरफ से समाधान न निकालने से नाराज था। शंभू बॉर्डर पर ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 45 दिन से आमरण अनशन पर हैं। उधर, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने किसान आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है। किसानों की आगे क्या रणनीति… 1. PM के पुतले जलाएंगे: किसानों ने 10 जनवरी को देशभर में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। इस दौरान प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जाएगा। जबकि 13 जनवरी को लोहड़ी वाले दिन केंद्र सरकार की एग्रीकल्चर मार्केटिंग पॉलिसी के ड्राफ्ट की कॉपियां जलाई जाएंगी। 2. 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे: 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी की है। किसान नेताओं ने लोगों से आह्वान किया है वह ज्यादा संख्या में आंदोलन में शामिल हों।
पूरी खबर यहां पढ़ें… आज का कार्टून By मंसूर नकवी… कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… कुंभ मॉर्निंग ब्रीफ: महाकुंभ में लग्जरी टेंट-कॉटेज और डोम सिटी; प्रसाद में मिलेगा जल और रेत प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। महाकुंभ में रोज क्या हो रहा है और अगले दिन क्या होने वाला है, उससे जुड़ी सारी जरूरी जानकारी के लिए हर सुबह देखिए ‘कुंभ मॉर्निंग ब्रीफ’। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें… अब खबर हटके… पुलिस को असम की जगह नगालैंड ले गया गूगल मैप, बदमाश समझकर 16 पुलिसवालों को रातभर बंधक रखा
असम के जोरहाट पुलिस की 16 मेंबर्स की टीम ने एक आरोपी को पकड़ने के लिए गूगल डायरेक्शन का सहारा लिया, लेकिन रास्ता भटककर और नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच गई। यहां लोगों ने पुलिस टीम को घुसपैठिया समझकर रातभर बंदी बनाए रखा। मोकोकचुंग के स्थानीय लोगों ने असम पुलिस की टीम को अत्याधुनिक हथियार रखने वाले बदमाश समझा, क्योंकि इनमें से केवल तीन वर्दी में थे और बाकी सभी सिविल ड्रेस में थे। इससे भी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। पढ़ें पूरी खबर… भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… मेष राशि वालों के बिजनेस में उन्नति होगी। कन्या राशि के लोगों को मनचाही सफलता मिल सकती है। जानिए आज का राशिफल आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…