मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:चंद्रबाबू का आरोप- पिछली सरकार में तिरुपति लड्‌डूओं में पशु चर्बी मिलाई गई; राहुल को आतंकी कहने पर केंद्रीय मंत्री पर FIR

नमस्कार, कल की बड़ी खबर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के पिछली सरकार पर लगाए आरोप की रही, जिसमें कहा गया है कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में घी की जगह जानवरों की चर्बी मिलाई गई। एक खबर राहुल को आतंकी कहने पर केंद्रीय मंत्री पर हुई FIR से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें… 1. चंद्रबाबू का आरोप- तिरुपति के लड्‌डुओं में पशु चर्बी मिलाई, अब शुद्ध घी इस्तेमाल हो रहा आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने जगन मोहन सरकार पर तिरुपति मंदिर के लड्‌डू प्रसादम में पशु चर्बी मिलाने का आरोप लगाया है। नायडू ने कहा, ‘पिछले 5 साल में YSR कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने तिरुमाला की पवित्रता को धूमिल किया। यहां के लड्डू में घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया। हम शुद्ध घी का इस्तेमाल कर रहे हैं।’ वहीं, YSR कांग्रेस ने कहा कि तिरुमाला प्रसादम पर चंद्रबाबू की टिप्पणियां बेहद निंदनीय हैं। भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है तिरुपति मंदिर: श्री वेंकटेश्वर मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में तिरुमाला पहाड़ी पर बना है। यह तिरुपति बालाजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है। इन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। मान्यता है कि भगवान वेंकटेश्वर ने लोगों को कलियुग के कष्टों और परेशानियों से बचाने के लिए अवतार लिया था। तिरुपति बालाजी भारत का सबसे धनी मंदिर: मंदिर की संपत्ति करीब 3 लाख करोड़ रुपए हैं। मंदिर का करीब ₹8,496 करोड़ का 11.3 टन सोना और 18,817 करोड़ रुपए कैश बैंकों में जमा है। भक्त हर साल करीब 650 करोड़ रुपए दान करते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 2. राहुल को आतंकी कहने पर केंद्रीय मंत्री बिट्टू पर FIR; मंत्री बोले- संसद में भी बोलूंगा, गांधी परिवार ने पंजाब को जलाया
राहुल गांधी को आतंकी कहने के मामले में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ कांग्रेस ने FIR दर्ज कराई है। हालांकि बिट्टू अभी भी अपने बयान पर अडिग हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने बयान पर माफी नहीं मागूंगा, बल्कि संसद में भी बोलूंगा कि गांधी परिवार ने पंजाब जलाया। हमने पंजाब में अपनी कई पीढ़ियां खोई हैं।’ क्या है पूरा मामला: बिट्टू ने 15 सितंबर को कहा था कि राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकवादी हैं। उनको पकड़ने वाले को इनाम दिया जाना चाहिए। 17 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने खड़गे PM मोदी के नाम चिट्ठी लिखी, जिसमें विवादित बयान देने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ​​​​​BJP अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने भी खड़गे के नाम ओपन लेटर लिखा। नड्‌डा ने कहा, ‘आप राहुल समेत अपने नेताओं की करतूतों को भूल गए हैं या फिर उन्हें जानबूझ कर नजरअंदाज कर रहे हैं।’
पूरी खबर यहां पढ़ें… 3. PM मोदी बोले- कांग्रेस-NC के घोषणापत्र से पाकिस्तान खुश, लेकिन कोई भी ताकत 370 वापस नहीं ला सकती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के कटरा और श्रीनगर में जनसभाएं कीं। उन्होंने कटरा में पाकिस्तान का नाम लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा। मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर पाकिस्तान में बहुत उत्साह है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस यहां पर पाकिस्तान का एजेंडा लागू करना चाहते हैं। लेकिन दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती।’ एक हफ्ते में दूसरा JK दौरा: 6 दिन में PM मोदी का यह दूसरा कश्मीर दौरा था। इससे पहले वे 14 सितंबर को डोडा पहुंचे थे। 18 सितंबर को पहले फेज में 7 जिलों की 4 विधानसभा सीटों पर 61.13% वोटिंग हो चुकी है। 25 सितंबर को दूसरे फेज और 1 अक्टूबर को तीसरे फेज की वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 4. हरियाणा चुनाव के लिए BJP मेनिफेस्टो में 20 वादे; अग्निवीर को सरकारी नौकरी, महिलाओं को ₹2100 महीने
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। इनमें से 5 वादे ऐसे हैं, जो कांग्रेस के वादों जैसे ही हैं। कांग्रेस ने एक दिन पहले ही 7 वादों का चुनावी घोषणापत्र जारी किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें… 5. यूपी के रामपुर में नैनी दून एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश, ट्रैक पर 7 मीटर लंबा खंभा रखा उत्तर प्रदेश के रामपुर में पटरी पर 7 मीटर लंबा लोहे का खंभा रखकर नैनी दून एक्सप्रेस (12091) को बेपटरी करने की कोशिश की गई। हालांकि लोको पायलट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है। खंभा हटाए जाने तक ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। 2 महीने में 18 बार ट्रेन डिरेल करने की कोशिश: गृह मंत्रालय ने माना है कि 55 दिन में 18 बार ट्रेनों को डिरेल करने की कोशिश हुई है। NIA को पिछले दो साल में हुईं ऐसी 24 से ज्यादा घटनाओं की फिर से जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच एजेंसियों को इसके पीछे इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ होने का शक है। पाकिस्तान में बैठे आतंकी फरहतुल्ला गौरी ने 28 अगस्त को टेलीग्राम पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह भारत में ट्रेनों को टारगेट करने के लिए उकसा रहा था।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 6. बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन की टेस्ट सेंचुरी; जडेजा के साथ 195 रन की पार्टनरशिप की भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने 112 गेंदों पर 102 रन, जबकि रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर नॉटआउट रहे। रोहित शर्मा और विराट 6-6 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने एक समय 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जडेजा और अश्विन ने 195 रन की पार्टनरशिप की। यशस्वी जायसवाल ने 56, ऋषभ पंत ने 39 और केएल राहुल ने 16 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल आज सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। नंबर-8 से नीचे अश्विन की चौथी सेंचुरी: अश्विन ने इस टेस्ट सीजन में शतक लगाने वाले पहले भारतीय है। भारत इस सीजन में 10 टेस्ट खेलेगा। यह उनके करियर की छठी सेंचुरी है, लेकिन नंबर-8 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए उनकी चौथी सेंचुरी रही। इस रिकॉर्ड में वह भारत से टॉप पर हैं। बकि दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी 5 टेस्ट सेंचुरी लगाकर टॉप पर हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 7. हिजबुल्लाह बोला- पेजर अटैक लेबनान के खिलाफ जंग; इजराइली फाइटर जेट्स ने बेरूत में एयरस्ट्राइक की हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह ने पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों को लेबनान पर आतंकी हमला करार दिया। हसन ने कहा, ‘इजराइल को पता था कि हिजबुल्लाह के सदस्य 4 हजार से ज्यादा पेजर इस्तेमाल कर रहे हैं। इजराइल चंद मिनटों में हजारों नागरिकों को मारना चाहता था।’ हसन ने इन ब्लास्ट को नरसंहार बताते हुए इसे जंग का आगाज करार दिया। पेजर, वॉकी-टॉकी हमले में अब तक 37 मौतें: 17-18 सितंबर को पेजर, वॉकी-टॉकी और फिर सोलर एनर्जी सिस्टम में धमाके हुए। तीनों धमाकों में 37 लोगों की मौत हो गई, 2300 से ज्यादा घायल हैं। इन धमाकों के बाद लोग मोबाइल फोन छूने से डर रहे हैं। हिजबुल्लाह ने अपने लड़ाकों को हिदायत दी है कि वे अपने फोन की बैटरी निकालकर फेंक दें। लेबनान में ईरान के समर्थन वाले हिजबुल्लाह लड़ाके इजराइली हैकिंग से बचने के लिए मोबाइल फोन की जगह पेजर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें… आज का कार्टून By मंसूर नकवी… कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके… तोते की सर्जरी कर ट्यूमर निकाला, 6 महीने खाना-पीने में दिक्कत थी MP के सतना में डॉक्टर्स ने 20 साल के तोते की सर्जरी कर जान बचाई। 98 ग्राम वजनी तोते के गले से 20 ग्राम का ट्यूमर निकाला गया। यह सर्जरी 2 घंटे चली। तोते ने पिछले 6 महीने से बोलना और खाना-पीना कम कर दिया था। ट्यूमर गर्दन से दाहिनी आंख की ओर बढ़ रहा था। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…