मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:सेना बोली- पाकिस्तान के 40 सैनिक, 100 आतंकी मारे; जवाबी कार्रवाई के लिए फ्रीहैंड मिला; 16 मई से शुरू हो सकता है IPL

नमस्कार, कल की बड़ी खबर सीजफायर के बाद भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। तीनों सेनाओं के ऑपरेशंस के डायरेक्टर्स ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर 10 मई तक हुई सेना की कार्रवाई की जानकारी दी। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में… ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. सेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर में PAK के 40 सैनिक-अफसर मारे, पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा तो करारा जवाब देंगे भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 25 घंटे बाद DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, DGAO वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और DGNO एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को सीमा पार 9 ठिकानों पर 100 आतंकी मार गिराए। इसमें कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल 3 बड़े आतंकी भी थे। इसके बाद हुए टकराव और LoC पर फायरिंग में 35 से 40 पाकिस्तानी अफसर मारे गए। 5 भारतीय जवान भी शहीद हुए हैं। सेना के प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें… पढ़ें पूरी खबर… 2. सेना को जवाबी कार्रवाई की फुल अथॉरिटी मिली, भारत बोला- अब पाकिस्तान DGMO से ही बात होगी आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 10 मई की रात हुए सीजफायर वॉयलेशन को देखते हुए सिक्योरिटी रिव्यू किया। जनरल द्विवेदी ने वॉयलेशन की स्थिति में पश्चिमी सीमा के कमांडर्स को जवाबी कार्रवाई करने की पूरी अथॉरिटी दी। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने कहा है कि सीजफायर के बाद अब पाकिस्तान DGMO से ही बात होगी। कोई अन्य देश इसमें शामिल नहीं होगा। सीजफायर के बाद के अहम अपडेट्स.. पढ़ें पूरी खबर… 3. PAK बोला- सीजफायर पर ईमानदार रहेंगे; PM शाहबाज ने फिर से ट्रम्प की तारीफ की
पाकिस्तान ने वादा किया है कि वह लड़ाई बंद करने के फैसले को पूरी ईमानदारी से मानेगा। वहीं PM शहबाज शरीफ ने एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रम्प की तारीफ की। उन्होंने X पर लिखा कि पाकिस्तान को राष्ट्रपति ट्रम्प के रूप में एक बेहतरीन साझेदार मिला है। वहीं पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ले. जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर पहले हमला किया। पढ़ें पूरी खबर… 4. लखनऊ में ब्रह्मोस यूनिट की शुरुआत; रक्षा मंत्री बोले- सेना की धमक रावलपिंडी तक सुनाई दी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का वर्चुअली इनॉगरेशन किया। उन्होंने कहा- ब्रह्मोस, भारत और रूस के हाईएस्ट डिफेंस टेक्नोलॉजी का एक संगम है। हमने केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर ही कार्रवाई नहीं की, बल्कि भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई, जहां पाकिस्तानी फौज का हेडक्वार्टर मौजूद है। साढ़े 3 साल में मिसाइल यूनिट बनी, ₹300 करोड़ लागत आई पढ़ें पूरी खबर… 5. 16 मई से फिर शुरू हो सकता है IPL , पाकिस्तान से तनाव के कारण रोकनी पड़ी थी लीग
IPL 16 मई से फिर शुरू हो सकता है। मौजूदा सीजन के बचे मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जा सकते हैं। फाइनल मुकाबला 30 मई को हो सकता है। नया शेड्यूल जल्द जारी होगा। पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच 9 मई को IPL सस्पेंड करना पड़ा था। IPL से जुड़े 2 जरूरी सवाल… पढ़ें पूरी खबर…
🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… सबसे लंबी दूरी तक फुटबॉल थ्रो का रिकॉर्ड आयरलैंड की फुटबॉल खिलाड़ी मेगन कैंपबेल ने फुटबॉल थ्रो का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 31 साल की कैंपबेल ने 123 फीट 2 इंच दूरी तक फुटबॉल थ्रो किया। मेगन ने 114 फीट 9 इंच का पुराना गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ा। उन्होंने ये कारनामा इंग्लैंड की लंदन सिटी लायोनेसेस टीम से खेलते हुए किया। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज मेष राशि के लोगों को सफलता मिल सकती है। मिथुन राशि के लोग अपनी योजनाओं पर काम कर पाएंगे। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…