मोदी ने बाइडेन को दिया चांदी की ट्रेन का मॉडल:इस पर ‘दिल्ली टू डेलावेयर’ लिखा, जिल बाइडेन को गिफ्ट किया कश्मीरी पशमीना शॉल

अमेरिका दौरे पर गए PM मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक चांदी की ट्रेन का मॉडल गिफ्ट किया। इस ट्रेन पर एक तरफ ‘दिल्ली टू डेलावेयर’ लिखा हुआ था, तो वहीं दूसरी तरफ ‘इंडियन रेलवेज’ लिखा था। यह मॉडल ट्रेन 92.5% चांदी ने बनाई गई है। इसे महाराष्ट्र के कारगरों ने बनाया है। इसके अलावा मोदी ने बाइडेन की पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को कश्मीरी पशमीना शॉल भी भेंट किया। इससे पहले PM मोदी ने शनिवार रात राष्ट्रपति बाइडेन से उनके होमटाउन डेलावेयर में मुलाकात की थी। बाइडेन बोले- भारत-अमेरिका की साझेदारी सबसे मजबूत
मोदी ने पहुंचने पर बाइडेन ने गले लगाकर उनका स्वागत किया था। इसके बाद बाइडेन ने मोदी को अपना घर भी दिखाया था। भारतीय PM के साथ बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत और अमेरिका की साझेदारी इतिहास में अब तक की सबसे मजबूत स्थिति में है।” बाइडेन ने कहा कि मैं जब भी PM मोदी से मिलता हूं, हम दोनों देशों के बीच साझेदारी के नए क्षेत्रों को ढूंढ निकालते हैं। आज का दिन भी ऐसा ही था। बाइडेन ने PM मोदी के यूक्रेन और पोलैंड दौरे की तारीफ की। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का भी समर्थन किया। दोनों नेताओं के बीच ड्रोन डील पर भी बात हुई। बाइडेन ने भारत के साथ इस डील का स्वागत किया। भारत अमेरिका से 31 MQ-9B SKY गार्जियन और SEA गार्जियन ड्रोन खरीदने की प्रक्रिया में है। इन ड्रोन की कीमत करीब 3 बिलियन डॉलर है। मोदी ने बाइडेन को दिए थे 10 दानम, 7.5 कैरेट डायमंड
इससे पहले पिछले साल जून में अमेरिका की स्टेट विजिट पर गए PM मोदी ने बाइडेन को तोहफे में ‘दस दानम’ दिए थे। दरअसल, भारत में परम्परा है कि पूर्णिमा के एक हजार चांद देखने वाले को ये दान दिया जाता है। कैलेंडर कैलकुलेशन के मुताबिक किसी भी व्यक्ति की उम्र 80 साल 8 महीने होने पर वह एक हजार फुल मून देख चुका होता है। बाइडेन अपने जीवन में इस पड़ाव को पार कर चुके हैं। दस दानम में चांदी की परत वाला नारियल, चंदन, तिल, सोने का सिक्का, घी, चावल जैसे 10 तोहफे शामिल थे। इसके अलावा मोदी ने जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का इको-फ्रेंडली ग्रीन डायमंड भेंट किया था।