अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पीएम मोदी की देर रात ढाई बजे व्हाइट हाउस में मुलाकात होगी। इसके बाद कई ऐलान हो सकते हैं। दोनों इस दौरान द्विपक्षीय बैठक करेंगे और इसके बाद प्रेस स्टेटमेंट भी जारी किया जाएगा। कहा जा रहा है कि मुलाकात में दोनों नेता टैरिफ और अवैध भारतीय अप्रवासियों समेत कई मुद्दे पर बात करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार रात करीब 9 बजे (भारतीय समयानुसार) मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइक वाल्ट्ज से मुलाकात की। इस बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजित डोभाल भी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी इलॉन मस्क से मिले। मस्क अपने परिवार के साथ ब्लेयर हाउस पहुंचे थे। मस्क ने पीएम मोदी को तोहफे में मेमेंटो (स्मृतिचिह्न) दिया। दोनों के बीच करीब एक घंटे बातचीत हुई। मस्क से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने भारतवंशी बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी से मुलाकात की। पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे की पल-पल की कवरेज के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…