मौनी रॉय ने कराई प्लास्टिक सर्जरी?:सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले- माथे पर सर्जरी कराकर चेहरा खराब कर लिया

मौनी रॉय जल्द ही फिल्म भूतनी में नजर आएंगी। हालांकि फिल्म से ज्यादा वह इन दिनों अपने लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में मौनी भूतनी के एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुईं, जहां उनका चेहरा काफी बदला-बदला नजर आया। उनके माथे पर कुछ असामान्य सी लकीरें दिखाई दीं, जिससे लोग यह कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। इसके अलावा कुछ दिनों पहले मौनी रॉय ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में उन्होंने ऐसा हेयरस्टाइल अपनाया था, जिससे उनका माथा पूरी तरह ढका हुआ नजर आ रहा था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जाने लगीं कि मौनी ने अपने माथे की प्लास्टिक सर्जरी कराकर उसे छोटा करवाया है। मौनी की तस्वीरों पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सर्जरी कराकर आपने अपना चेहरा खराब कर लिया।’, दूसरे ने कमेंट किया, ‘अपने चेहरे के साथ ये क्या कर लिया? मुझे पुरानी मौनी की याद आ रही है।’, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह साफ नजर आ रहा है कि अब आपको सर्जरी कराकर पछतावा हो रहा है।’, इसके अलावा भी कई लोगों ने मौनी के नए लुक को लेकर सवाल उठाए। 18 अप्रैल को रिलीज होगी भूतनी फिल्म भूतनी 18 अप्रैल को रिलीज होगी। इसमें मौनी रॉय के अलावा संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी भी अहम रोल में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 37 करोड़ की लागत से बनाया गया है।