म्यांमार में शनिवार दोपहर 3:30 बजे फिर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। इस तरह 2 दिन में 5 से ज्यादा तीव्रता वाले तीन भूकंप आ चुके हैं। शुक्रवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद म्यांमार में भारी तबाही हुई है। मौत का आंकड़ा 10 हजार से ज्यादा हो सकता है। यह आशंका यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने जताई है। भूकंप के झटके थाईलैंड, बांग्लादेश, चीन और भारत तक महसूस किए गए थे। रॉयटर्स के मुताबिक म्यांमार की सैन्य सरकार ने कहा है कि मरने वालों का आंकड़ा 1,002 हो चुका है, जबकि 2400 से ज्यादा लोग घायल हैं। उधर, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक 30 मंजिला इमारत गिर गई है। इसमें 10 लोगों की मौत हुई है। म्यांमार में शुक्रवार सुबह 11:50 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। म्यांमार और थाईलैंड में यह 200 साल का सबसे बड़ा भूकंप है। भारी तबाही के चलते म्यांमार के 6 राज्यों और पूरे थाईलैंड में इमरजेंसी लगा दी गई है। भूकंप से जुड़ी ये 4 खबरें भी पढ़ें.. म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप, 150 की मौत:732 घायल; बैंकॉक में 30 मंजिला इमारत धराशायी; मलबे में 110 लोग दबे म्यांमार और थाईलैंड में तबाही वाले भूकंप के 10 PHOTOS:30 मंजिला इमारत पलभर में मलबा बनी, जान बचाने के लिए सड़कों पर भागे लोग म्यांमार में भूकंप से मची चीख-पुकार:इमारतें गिरीं, सड़कें फटीं, जान बचाने भागे लोग, VIDEO में देखें भूकंप का तांडव ‘आंखों के सामने बिल्डिंग गिरते देखी, ये बहुत डरावना था’:म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप, बैंकॉक में रह रहे भारतीय बोले- ऐसा पहले कभी नहीं देखा खबर के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…