म्यूचुअल फंड में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा निवेश कर रहीं:एम्फी-क्रिसिल की रिपोर्ट- इनकी हिस्सेदारी बढ़कर एक चौथाई हुई, AUM ₹11 लाख करोड़

म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले कुल इन्वेस्टर में महिलाओं की हिस्सेदारी एक चौथाई यानी 25% हो गई है। वहीं, इंडिविजुअल इन्वेस्टर एसेट में महिला निवेशकों की हिस्सेदारी एक-तिहाई पहुंच गई है। इसका मतलब यह कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा निवेश कर रही है। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) और क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक महिला निवेशकों का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) मार्च 2019 में 4.59 लाख करोड़ रुपए था, जो मार्च 2024 में दोगुने से ज्यादा बढ़कर 11.25 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। ब्रोकर की मदद के बिना निवेश का ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक महिला निवेशकों में ब्रोकर की मदद लिए बगैर सीधे निवेश का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। मार्च 2024 तक इनके AUM का लगभग 21% निवेश डायरेक्ट प्लान के जरिए आया। मार्च 2019 में यह आंकड़ा 14.20% था। युवा महिला निवेशकों में यह ट्रेंड सबसे तेज है। 25-44 साल के उम्र की महिलाओं में कुल AUM में सीधे प्लान के जरिए निवेश का हिस्सा 16% से बढ़कर 27.3% हो गया, जबकि 58 साल से ऊपर की कैटेगरी में यह 13.9% से बढ़कर 17.6% पहुंच गया। म्यूचुअल फंड में महिलाओं का निवेश 11 लाख करोड़ है। इसमें 25 साल से कम उम्र की महिलाओं का निवेश सबसे कम 1.6% है। म्यूचुअल फंड में 45+ महिलाओं की हिस्सेदारी 68% सोर्स: एम्फी-क्रिसिल की रिपोर्ट लॉन्ग टर्म निवेश पर महिलाओं का पुरुषों से ज्यादा भरोसा महिला निवेशक पुरुष निवेशक सोर्स: एम्फी-क्रिसिल की रिपोर्ट