याचिकाकर्ता ने कहा- सुशांत अच्छे इंसान थे, सीबीआई केस की जांच करे; अदालत ने मांग खारिज करते हुए कहा- बात अच्छ-बुरे की नहीं, अधिकार क्षेत्र की है

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ठुकरा दी। अदालत ने याचिकाकर्ता अल्का प्रिया से कहा कि इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। आप इस मामले में जो भी वाजिब कार्रवाई चाहती हैं, उसके लिए बॉम्बे हाईकोर्ट जा सकती हैं।

सीबीआई जांच की मांग करते हुए याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि सुशांत एक अच्छे इंसान थे। वह कई सामाजिक कामों से भी जुड़े हुए थे। इस पर सीजेआई एसए बोबडे की बेंच ने कहा कि बात अच्छे या बुरे की नहीं है। मामला अधिकार क्षेत्र का है। अगर कुछ मजबूत हो बताने लायक तो आप बॉम्बे हाईकोर्ट जा सकती हैं।

रिया ने केस मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की, सुशांत के पिता ने इस पर कैविएट दाखिल की

सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पिता ने पटना में खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया है। रिया ने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई। इसमें उन्होंने पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। रिपोर्ट्स की मानें तो रिया को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। बुधवार को पटना पुलिस रिया से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची। लेकिन, यहां रिया और उनका परिवार नहीं मिला।

अब सुशांत के पिता मामले की जांच बिहार पुलिस से करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने एक कैविएट दाखिल की है। दरअसल कैविएट उस स्थिति में दाखिल की जाती है, जब किसी को यह आशंका हो कि कोर्ट में उसके खिलाफ अचानक कोई आदेश लाया जा सकता है। कैविएट लगाने पर सुनवाई से पहले उस व्यक्ति को भी सूचना देनी होती है, जिसने कैविएट दाखिल की हो?

सुशांत के पिता के वकील बोले- मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रही

सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रही है। जो रिया कुछ दिन पहले तक सीबीआई जांच की मांग कर रही थीं, अब वही जांच रुकवाने सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। यह बताता है कि मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रही है। हम मामले की जांच बिहार पुलिस से करवाना चाहते हैं। अगर रिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है तो उन्हें मामले की जांच सीबीआई से कराने की अर्जी देनी चाहिए थी।

ईडी ने बिहार पुलिस से एफआईआर की कॉपी मांगी
इस केस में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना पुलिस से सुशांत के पिता द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर की डीटेल मांगी है। सुशांत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया था कि रिया और उसके सहयोगियों ने सुशांत के खाते से एक साल के भीतर 15 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसकी जांच की जाए।

सुशांत के पिता ने कराया है मामला दर्ज

25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई, जिसका खुलासा तीन दिन बाद यानी 28 जुलाई को हुआ। इसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर सौमिल चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। एफआईआर में मुख्य रूप से आईपीसी की छह धाराओं 341, 342, 380, 406, 420 और 306 का जिक्र किया गया है।

सुशांत के पिता के मुताबिक, उनके बेटे को डर था कि रिया उन्हें उनकी मैनेजर दिशा सलियन (सुशांत की पूर्व मैनेजर जिन्होंने खुदकुशी की थी) के सुसाइड केस में फंसा सकती हैं। क्योंकि दिशा की मौत के बाद रिया ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था। सुशांत का आरोप है कि रिया ने एक साल में सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकाले थे। सिंह ने रिया और उनके परिवार पर सुशांत को बंधक बनाने का भी आरोप लगाया है।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. 41 दिन बाद हुई FIR से सनसनी:सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया को घेरा, कहा- मेरे बेटे को डर था कि रिया उसे दिशा सलियन सुसाइड केस में न फंसा दे

2. सुशांत सुसाइड केस:केस दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर याचिका लगाई

3. सुशांत सुसाइड केस:सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- मुझे क्यों लगता है कि सुशांत की हत्या हुई है, इसके पक्ष में 24 पॉइंट गिनाए; एसआईटी जांच के लिए एनजीओ की बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


विकास सिंह सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील हैं। विकास का आरोप है कि मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रही है। – फाइल