समयपुर बादली इलाके में स्कूटी सवार युवकों ने एक युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उसका मोबाइल और पर्स लूटकर भागने लगे। बदमाशों को गश्त कर रही पुलिस ने काफी दूरी तक पीछा करने के बाद दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फरहीन और दुर्गेश के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से लूटा हुआ सामान जब्त कर लिया है। अलीपुर में रहने वाला मोहित कुमार शुक्रवार रात 10.30 बजे लिबासपुर पैट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर बाइक से घर की तरफ जा रहा था।
उसने कुछ दूरी पर जाकर सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दी थी। वह शौच करने लगा था। अचानक पीछे से दोनों आरोपी आए। उसकी आंख में मिर्ची पाउडर डाला और उसका पर्स मोबाइल लूटकर झाडिय़ों में भाग गए।
इलाके में गश्त कर रहे पुलिस वालों ने उसकी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। उसकी आपबीती सुनकर पुलिस वालों ने आरोपियों का झाड़ियों में घुसकर काफी दूरी तक पीछा किया। दोनों को काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। पुलिस दोनों के क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल रही है।