फ्रांस के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद आसपास के पूरे इलाके को खाली करवाकर ब्लॉक कर दिया गया। कुछ टूरिस्ट अभी भी इलाके में घूम रहे थे। हालांकि, यह साफ नहीं है कि बुधवार को कोई भी टॉवर के अंदर था या नहीं।
मौके पर मौजूद दो पुलिस अधिकारियों ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि एक युवक ने फोन पर बताया कि उसने टॉवर में बम लगाया है। इसके बाद पूरे इलाके को खाली करा लिया गया। फिलहाल साइट की जांच की जा रही है। एफिल टॉवर के मैनेजमेंट ने ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया।
एफिल टॉवर आम तौर पर हर दिन खुला रहता है
131 साल पुराने इस टॉवर में सामान्य दिनों में हर दिन लगभग 25,000 टूरिस्ट आते हैं, लेकिन कोरोनावायरस और यात्रा पर लगे प्रतिबंधों के चलते इस साल कम लोग आए हैं। एफिल टॉवर हर दिन खुला रहता है। कभी-कभार सुसाइड की धमकी, बम की धमकी या श्रमिकों पर हमलों के कारण बंद किया जाता है।