युवेंटस के स्ट्राइकर रोनोल्डो सीरी-ए, प्रीमियर लीग और ला लिगा में 50 गोल करने वाला पहले खिलाड़ी बने, 1995 के बाद सीरी-ए में सबसे तेज 50 गोल भी किए

युवेंटस के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डोसीरी-ए, प्रीमियर लीग और ला लिगा में 50 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने सोमवार को लाजियो के खिलाफ हुए मुकाबले में 2 गोल किए और 1995 के बादसीरी-ए में सबसे तेज 50 गोल करने का रिकॉर्ड भी बनाया।

युवेंटस को मैच के 51वें मिनट में पहली पेनल्टी मिली। रोनाल्डो ने इस मौके को जाया नहीं होने दिया और गोल दाग दिया। इसके तीन मिनट बाद उन्होंने टीम के लिए दूसरा गोल किया।इसके साथउन्होंने 1994-95 सीजन में ग्यूसेप सिग्नोरी के एक सीजन में पेनल्टी के जरिए सबसे ज्यादा 12 गोल करने के रिकॉर्ड की बराबरी की। लाजियो के लिए सीरी इमोबाइल ने 83वें मिनट में इकलौता गोल किया।

रोनाल्डो1952 के बाद युवेंटस के लिए सीरी-ए के एक सीजन में 30 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।

रोनाल्डो ने 2008 में पहली बारबैलन डी’ ओर खिताब जीता था

रियाल मैड्रिड के साथ लंबा वक्त बिताने के बाद रोनाल्डो 2018-19 सीजन से पहले युवेंटस से जुड़े थे। रियाल मै़ड्रिड के साथ उन्होंने चार चैम्पियंस लीग के टाइटल जीते। इससे पहले, वे 6 साल मैनचेस्टर यूनाइडेट के साथ रहे। इस टीम की तरफ से खेलते हुए ही उन्होंने 2008 में पहली बार बैलन डी’ ओर खिताब जीता था।

रोनाल्डो इंटरनेशनल फुटबॉल में 99 गोल कर चुके हैं

मैनचेस्टर यूनाइडेटके लिए रोनाल्डो ने118, जबकि रियाल मैड्रिड के लिए 450 गोल किए हैं। इंटरनेशनल फुटबॉल में वे पुर्तगाल के लिए 164 मैच में 99 गोल कर चुके हैं। गोल करने के मामले में वे सिर्फ ईरान के अली देई से पीछे हैं। देई ईरान के लिए 149 मैच में 109 गोल कर चुके हैं।

कोरोना के बाद शुरू हुए सीरी-ए में फिलहाल युवेंटस 34 मैचों में 80 अंक के साथ पहले स्थान पर है। उसे गुरुवार को उडिनिस से भिड़ना है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंटरनेशनल फुटबॉल में पुर्तगाल के लिए 164 मैच में 99 गोल कर चुके हैं। गोल करने के मामले में वे सिर्फ ईरान के अली देई से पीछे हैं। देई ने अब तक 109 गोल किए हैं।