यूएस में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 48.64 लाख के पार, नतीजन 40 अंक नीचे खुला डाउ जोंस, भारत-चीन समेत दुनिया के प्रमुख बाजारों में बढ़त

मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ खुले। डाउ जोंस 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 40 अंक नीचे खुला। जबकि नैस्डैक 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 15 अंक नीचे और एसएंडपी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 5 अंक नीचे खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 26623, नैस्डैक 11039 और एसएंडपी 3288 अंक पर कारोबार कर रहे थे।

मंगलवार को दुनिया के लगभग सभी प्रमुख बाजारों में बढ़त रही। जापान का निक्केई 378 अंक, चीन के शंघाई कम्पोसिट में 3 अंक, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 488 अंक, भारत का निफ्टी 203 अंक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 28 अंक ऊपर बंद हुए। वहीं इस समय यूके टाइम के FTSE 100, फ्रांस का CAC 40, जर्मनी का DAX गिरावट में जबकि इटली का FTSE MIB और रूस का MICEX बढ़त में कारोबार कर रहे हैं।

सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था डाउ जोंस
सोमवार को डाउ जोंस 0.89 फीसदी यानी 236 अंक की बढ़त के साथ 26664 अंक पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.47 फीसदी यानी 157 अंक की बढ़त के साथ 10902 अंक पर और एसएंडपी 0.72 फीसदी यानी 23 अंक की बढ़त के साथ 3294 अंक पर बंद हुआ था।

अमेरिका: संक्रमितों का आंकड़ा 48 लाख के पार पहुंचा
worldometers वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 48 लाख 64 हजार के पार पहुंच गया। देश में अब तक 1 लाख 59 हजार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 24 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में कोरोनावायरस के संक्रमण से अब तक 1 करोड़ 84 लाख 89 हजार 611 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 17 लाख 16 हजार 823 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। 6 लाख 98 हजार 510 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति की टिकटॉक को चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को फिर से चीनी ऐप टिकटॉक को चेतावनी दी है। मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रम्प ने साफ कहा कि टिकटॉक अगर 15 सितंबर तक नहीं बिकती है तो अमेरिका से इस चीनी ऐप को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 15 सितंबर की तारीख तय कर दी है। तब तक माइक्रोसॉफ्ट या किसी अन्य कंपनी के साथ टिकटॉक को अपनी डील पूरी कर लेनी होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अमेरिका में भी इस ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रम्प ने साफ कहा कि टिकटॉक अगर 15 सितंबर तक नहीं बिकती है तो अमेरिका से इस चीनी ऐप को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा

माइक्रोसॉफ्ट से चल रही बातचीत, जल्द हो सकता है डील
आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह चीन के स्वामित्व वाली वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक के अमेरिकी व्यवसाय को खरीदने के लिए बातचीत जारी रखेगी। कंपनी ने यह बात उसके भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हुई बातचीत के बाद कही है।

चीन से दूरी बना रही टिकटॉक की पैरेंट कंपनी
टिकटॉक मैनेजमेंट कुछ महीनों से बीजिंग से दूरी बनाने में जुटा है। मई में ही इसने डिज्नी से जुड़े केविन मेयर को अपना सीईओ बनाया है। इसकी पैरेंट कंपनी बाइट डांस के ऑफिस लॉस एंजेलिस, लंदन, पेरिस, बर्लिन, दुबई, मुंबई, सिंगापुर, जकार्ता, सिओल और टोक्यो में हैं। कंपनी ने पिछले महीने अपना हेडक्वार्टर बीजिंग से वॉशिंगटन शिफ्ट करने की बात भी कही थी। इसने अपने ऊपर लगे जासूसी करने के आरोपों से भी इनकार किया था।

बढ़त के साथ बंद हुआ डाउ जोंस
मंगलवार को कारोबार के दूसर दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 153.26 अंक ऊपर और निफ्टी 55.05 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 784.17 अंक तक और निफ्टी 213.2 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।
कारोबार के अंत में बीएसई 748.31 अंक या 2.03% ऊपर 37,687.91 पर और निफ्टी 211.25 पॉइंट या 1.94% ऊपर 11,102.85 पर बंद हुआ। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में 7% से ज्यादा का उछाल रहा। इससे पहले सोमवार को बीएसई 667.29 अंक नीचे 36,939.60 पर और निफ्टी 173.60 पॉइंट नीचे 10,899.85 पर बंद हुआ था।

सोमवार को बीएसई 667.29 अंक नीचे 36,939.60 पर और निफ्टी 173.60 पॉइंट नीचे 10,899.85 पर बंद हुआ था

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

नैस्डैक 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 15 अंक नीचे और एसएंडपी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 5 अंक नीचे खुला