यूएस में 52 लाख के पार पहुंचा कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा, बावजूद 144 अंक ऊपर खुला डाउ जोंस; हॉन्गकॉन्ग-चीन के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए

सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ खुले। डाउ जोंस 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 144 अंक ऊपर खुला। जबकि नैस्डैक 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 6 अंक ऊपर और एसएंडपी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 4 अंक ऊपर खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 27577, नैस्डैक 11017 और एसएंडपी 3355 अंक पर कारोबार कर रहे थे।

सोमवार को दुनिया के प्रमुख बाजारों में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। जापान का निक्केई 88 अंक और हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 154 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि चीन के शंघाई कम्पोसिट में 25 अंक, भारत का निफ्टी 56 अंक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 34 अंक ऊपर बंद हुआ। वहीं इस समय यूके टाइम के FTSE 100, फ्रांस का CAC 40, जर्मनी का DAX, इटली का FTSE MIB और रूस का MICEX बढ़त में कारोबार कर रहे हैं।

इस समय यूके टाइम के FTSE 100, फ्रांस का CAC 40, जर्मनी का DAX, इटली का FTSE MIB और रूस का MICEX बढ़त में कारोबार कर रहे हैं

शुक्रवार को उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ था डाउ जोंस
शुक्रवार को डाउ जोंस 0.17 फीसदी यानी 46 अंक की बढ़त के साथ 27433 अंक पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.87 फीसदी यानी 97 अंक की गिरावट के साथ 11011 अंक पर और एसएंडपी 0.06 फीसदी यानी 2 अंक की बढ़त के साथ 3351 अंक पर बंद हुआ था।

अमेरिका: कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 52 लाख के पार
सोमवार को अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 52 लाख के पार पहुंच गया। देश में अबतक एक लाख 65 हजार से ज्यादा मौतें हो चुके हैं जबकि 26 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं।

अमेरिका, ब्राजील और भारत में ही 50% मरीज
दुनिया में रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमण का आंकड़ा 2 करोड़ हो गया। 31 दिसंबर को पहला मामला सामने आने के बाद 1 करोड़ केस होने में 180 दिन लगे। केवल 43 दिन में ही 1 करोड़ बढ़कर दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गया। कुल मामलों में केवल अमेरिका, ब्राजील और भारत में ही 50% यानी 1 करोड़ से ज्यादा मरीज हैं।

उत्तर अमेरिका में 85% संक्रमित केवल यूएस में
दुनिया में अभी सबसे संक्रमित महाद्वीप उत्तर अमेरिका है। यहां संक्रमण के 60 लाख 62 हजार 281 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 32 लाख 30 हजार 863 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 33 हजार 895 की मौत हो चुकी है। यहां 85% संक्रमित केवल अमेरिका में हैं।

दक्षिण अमेरिका में ब्राजील में सबसे ज्यादा मरीज
दक्षिण अमेरिका में संक्रमण के अब तक 47 लाख से ज्यादा केस मिल चुके हैं। इनमें 20 लाख 94 हजार 293 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 1 लाख 58 हजार 387 की मौत हो चुकी है। यहां सबसे संक्रमित ब्राजील है, जहां 30 लाख 13 हजार से ज्यादा मरीज हैं।

ट्रम्प ने रिटायर्ड कर्मियों के हेल्थकेयर प्रोग्राम पर झूठ बोला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने झूठ पकड़े जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में ही छोड़ दी। वह ओबामा प्रशासन में पास हुए एक हेल्थ केयर प्रोग्राम को अपनी उपलब्धि बता रहे थे। इस दौरान जब एक रिपोर्टर ने टोका तो वह कॉन्फ्रेंस बीच में ही छोड़कर चले गए। ट्रम्प इसको लेकर 150 बार से ज्यादा झूठ बोल चुके हैं।

ट्रम्प ने कहा- दशकों से जो नहीं हुआ, हमने कर दिखाया
न्यूजर्सी के गोल्फ क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने ही रिटायर्ड कर्मियों के हेल्थ केयर प्रोग्राम (वेटेरन्स चॉइस प्रोग्राम) को पास किया है। उन्होंने कहा कि दशकों से लोग इसे पास कराना चाहते थे और कोई भी राष्ट्रपति इसे पास नहीं करा पाया था। हमने यह कर दिखाया।

ट्रम्प ने 2014 में ओबामा प्रशासन से पास हुए प्रोग्राम का विस्तार किया था। हालांकि, इसके बाद वह पूरे प्रोग्राम का श्रेय खुद लेने लगे।
ट्रम्प ने 2014 में ओबामा प्रशासन से पास हुए प्रोग्राम का विस्तार किया था। हालांकि, इसके बाद वह पूरे प्रोग्राम का श्रेय खुद लेने लगे।

सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार
सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 127.85 अंक ऊपर और निफ्टी 56.2 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 390.12 अंक तक और निफ्टी 123.25 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।
कारोबार के अंत में बीएसई 141.51 अंक या 0.37% ऊपर 38,182.08 पर और निफ्टी 60.65 पॉइंट या 0.54% ऊपर 11,274.70 पर बंद हुआ। आज इमामी लिमिटेड के शेयर में 120% का उछाल रहा। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 15.12 अंक ऊपर 38,040.57 पर और निफ्टी 13.90 पॉइंट ऊपर 11,214.05 पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को बीएसई 15.12 अंक ऊपर 38,040.57 पर और निफ्टी 13.90 पॉइंट ऊपर 11,214.05 पर बंद हुआ था
शुक्रवार को बीएसई 15.12 अंक ऊपर 38,040.57 पर और निफ्टी 13.90 पॉइंट ऊपर 11,214.05 पर बंद हुआ था

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


नैस्डैक 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 6 अंक ऊपर और एसएंडपी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 4 अंक ऊपर खुला