यूक्रेन का कुर्स्क इलाके में काउंटर अटैक:कहा- रूस को वो मिला जिसका वो हकदार; रूस बोला- हमने हमला नाकाम कर दिया

यूक्रेन बॉर्डर से लगे रूस के कुर्स्क इलाके में पिछले 6 महीने से लगातार वॉर जारी है। रूस अपना इलाका वापस पाने के लिए यूक्रेन पर हमले कर रहा है। रविवार को यूक्रेन ने इस इलाके में काउंटर अटैक किया।CNN के मुताबिक यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा कि कुर्स्क से अच्छी खबर है, रूस को वो मिल रहा है जिसका वह हकदार है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यूक्रेन इस इलाके में कितना आगे बढ़ चुका है। रूसी डिफेंस मिनिस्ट्री ने भी इस खबर की पुष्टी की। TASS न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रूस का कहना है कि बॉर्डर से 15 किलोमीटर दूर कुर्स्क के बेर्डिन गांव के पास यूक्रेन के 2 टैंकों और 7 बख्तरबंद वाहनों को तबाह कर दिया गया। इसके साथ ही यूक्रेनी हमला नाकाम हो गया। कुर्स्क एक रूसी इलाका है। पिछले साल अगस्त में यूक्रेन ने कुर्स्क प्रांत पर हमला कर 1376 स्क्वेयर किमी जमीन कब्जा कर लिया था। हालांकि बाद में रूस ने इस इलाके में हजारों नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को तैनाती की थी, जिसके बाद यूक्रेनी सैनिक आगे नहीं बढ़ पाए। इसके बाद रूस ने पलटवार करते हुए कुर्स्क में यूक्रेन से 40% इलाका वापस छीनकर यहां 59 हजार सैनिक तैनात कर दिए। इलाके में छोटे हथियारों से लड़ाई जारी रूस के एक मिलिट्री ब्लॉगर ने बताया कि यूक्रेनी फोर्सेज ने कुर्स्क के इलाके में पावरफुल रेडियो इलेक्ट्रॉनिक वॉर सिस्टम तैनात किया है। इससे रूसी ड्रोन यहां ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं। इलाके में छोटे हथियारों से लड़ाई चल रही है। एक अन्य ब्लॉगर ने बताया कि यूक्रेन का हमला सुद्झा के इलाके से शुरू हुआ था, लेकिन जल्द ही यूक्रेनी पैराट्रूपर्स यहां उतर गए, जिससे लड़ाई आस पास के इलाकों में फैल गई। पुतिन ने कहा था कुर्स्क में हालात बदल रहे हैं इससे पहले पुतिन ने बीते महीने दिसंबर में कहा था कि कुर्स्क में हालात तेजी से बदल रहे हैं। रूसी सैनिक हर दिन कुछ वर्ग किलोमीटर के हिसाब से इलाके पर फिर से कब्जा कर रहे हैं। यह जंग मुश्किल है, लेकिन वे जीत के करीब हैं। पुतिन ने कहा था कि वे नहीं जानते कि कुर्स्क के पूरे इलाके पर रूसी सैनिक कब कंट्रोल हासिल कर पाएंगे। पुतिन ने कहा कि कुर्स्क इलाके में यूक्रेनी सेना का घुसना सही नहीं था, लेकिन रूसी सेना जल्द ही उनसे छुटकारा पा लेगी। पुतिन ने आगे कहा कि कुर्स्क के रूसी कंट्रोल में आने के बाद वो नुकसान का जायजा लेंगे और फिर स्कूल से लेकर सड़क तक सब कुछ फिर से बनाया जाएगा। ——————————– यह खबर भी पढ़ें… ​​​​​​यूक्रेन के रास्ते यूरोप को रूसी गैस की सप्लाई बंद:जेलेंस्की ने 5 साल पुराना एग्रीमेंट नहीं बढ़ाया; हंगरी, स्लोवाकिया, मोल्दोवा को सबसे ज्यादा नुकसान रूस की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी गाजप्रोम और यूक्रेन के बीच पाइपलाइन के जरिए यूरोपीय देशों को गैस भेजने का समझौता अब टूट गया है। अलजजीरा के मुताबिक गाजप्रोम ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच बचा हुआ आखिरी कारोबारी और राजनीतिक समझौता अब खत्म हो चुका है। यहां पढ़ें पूरी खबर…