यूटीआई, एसबीआई एमएफ के साथ एनएसई के आईपीओ पर नजर, रोसरी बायोटेक के सब्सक्रिप्शन से पता चलेगा निवेशकों का रुझान

इस चालू वित्तीय वर्ष का पहला और कैलेंडर साल का दूसरा आईपीओ रोसरी बायोटिक का इश्यू 13 से खुल रहा है। इस पर निवेशकों के साथ कई कंपनियों की नजर है। अगर आईपीओ सफल रहता है तो कई आईपीओ लाइन में आ सकते हैं। इसमें सबसे पहला आईपीओ यूटीआई म्यूचुअल फंड का आ सकता है। उसके बाद एसबीआई एमएफ और एनएसई जैसे बड़े आईपीओ लाइनप हो सकते हैं।

यूटीआई का 3,000 करोड़ रुपए का आईपीओ

बता दें कि यूटीआई करीबन 3,000 करोड़ रुपए आईपीओ से जुटाएगा। हालांकि यह सभी पैसा उसके शेयर धारकों को जाएगा और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। यूटीआई आईपीओ को सेबी की मंजूरी मिल चुकी है। माना जा रहा है कि यह आईपीओ अगले महीने आ सकता है। इसके बाद देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी एसबीआई एमएफ भी आईपीओ की योजना बना रही है।

एनएसई का आईपीओ दिसंबर तक आने की उम्मीद

सूत्रों के मुताबिक एसबीआई एमएफ सेबी के पास जल्द ही इस संबंध में आवेदन कर सकता है। एसबीआई एमएफ के आईपीओ के साइज का अभी पता नहीं चला है, पर माना जा रहा है कि यह भी एक बड़ा आईपीओ होगा। यह अगले साल मार्च के पहले बाजार में आ सकता है। इसी तरह एनएसई की आईपीओ से 10 हजार करोड़ रुपए के करीब जुटाने की योजना है। एनएसई ने काफी पहले से सेबी के पास कागजात जमा कराया है। सेबी और एनएसई के बीच चल रहे कुछ मतभेदों की वजह से यह आईपीओ अटका है।

हालांकि माना जा रहा है कि यह आईपीओ भी इसी साल दिसंबर के पहले आ सकता है। इसे सेबी की ओर से हाल में मंजूरी मिल चुकी है।

कई बैंकों ने बाजार से पूंजी जुटाने की योजना बनाई है

विश्लेषकों के मुताबिक फिलहाल बाजार मार्च की तुलना में काफी तेजी में है। साथ ही कई बैंकों ने हाल में बाजार से पूंजी जुटाई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी ग्लोबल निवेशकों से पैसा जुटाया है। पीएनबी, एसबीआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईसीआईसीआई बैंक, कैनरा बैंक, यस बैंक जैसे बैंकिंग दिग्गज भारी-भरकम राशि जुटाने की योजना बना रहे हैं। यही नहीं, रिटेल निवेशकों ने भी मार्च से लेकर अब तक बाजार में अच्छा खासा निवेश किया है और इस दौरान मुनाफा भी कमाया है।

4-5 महीनों में कई आईपीओ आने की उम्मीद

बाजार केपॉजिटिव रुझान में कई आईपीओ अगले 4-5 महीनों में आ सकते हैं। इसमें रोसरी बायोटेक का आईपीओ जो रुझान सेट करेगा, उसी आधार पर आगे का रास्ता तय होगा। रोसरी के आईपीओ में एंकर निवेशकों ने 148 करोड़ रुपए परसों लगाया है। वर्तमान में दर्जनों आईपीओ को सेबी की मंजूरी मिली हुई है, पर कोरोना की वजह से यह सभी आईपीओ रुक गए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


आईपीओ के जरिए कंपनियां इस साल अभी तक पैसे जुटाने में सफल नहीं रही हैं