यूपी करेंट अफेयर्स – 1 अप्रैल:उत्‍तर प्रदेश ने जीती नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप; नई दिल्ली में ‘विकसित भारत युवा संसद 2025’ का आयोजन होगा

उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 1 अप्रैल, 2025 के करेंट अफेयर्स- 1. उत्तर प्रदेश ने जीती नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप : 30 मार्च को उत्तर प्रदेश ने 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैम्पियनशिप जीती। 2. रोजगार मिशन स्थापित करने की घोषणा : 30 मार्च को यूपी सरकार ने राज्य में ‘उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन’ स्थापित करने की घोषणा की। 3. लार्ज लैंग्वेज मॉडल और जनरेटिव AI पर हैकाथॉन : 28 और 29 मार्च को IIT कानपुर में लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) और जनरेटिव AI पर हैकाथॉन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय 4. निधि तिवारी प्रधानमंत्री मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बनीं : भारतीय विदेश सेवा यानी IFS की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। 5. विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन होगा: 1 से 3 अप्रैल तक नई दिल्ली में विकसित भारत युवा संसद का आयोजन होगा। 6. ‘नीति NCAER राज्य आर्थिक मंच’ पोर्टल की शुरुआत: 1 अप्रैल को नई दिल्ली में ‘नीति NCAER राज्य आर्थिक मंच’ पोर्टल की शुरुआत होगी। 7. मुंबई में होगी भारत की सबसे बड़ी कॉस्प्ले चैंपियनशिप: 1 से 4 मई तक मुंबई में भारत की सबसे बड़ी कॉस्प्ले चैंपियनशिप आयोजित होगी। अंतर्राष्ट्रीय 8. टोंगा द्वीप में 7.1 तीव्रता का भूकंप: 30 मार्च को टोंगा द्वीप में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद वहां सुनामी की चेतावनी जारी की गई। 1 अप्रैल का इतिहास: ये खबर भी पढ़ें… करेंट अफेयर्स 31 मार्च: भारतीय सेना ने शुरू किया ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’; दिल्ली में दो दिवसीय ‘पर्यावरण-2025’ सम्मेलन संपन्न उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 31 मार्च, 2025 के करेंट अफेयर्स। पढ़ें पूरी खबर…