यूपी करेंट अफेयर्स – 29 मार्च:लखनऊ में विकसित भारत युवा संसद महोत्सव का आयोजन, लोकसभा में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पास

उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 29 मार्च, 2025 के करेंट अफेयर्स- 1. लखनऊ में ‘विकसित भारत युवा संसद महोत्सव’ का आयोजन: 28 से 29 मार्च तक लखनऊ विधानसभा में राज्य स्तरीय ‘विकसित युवा संसद महोत्सव’ आयोजित हो रहा है। 2. IIT कानपुर में ‘टेककृति 2025’ का आयोजन: 27 से 30 मार्च तक IIT कानपुर में टेक्निकल फेस्टिवल टेककृति 2025 (Techkriti 2025) का आयोजन किया जा रहा है। 3. UPSIDA और IIT कानपुर में समझौता हुआ: 27 मार्च को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) और IIT कानपुर के बीच समझौता हुआ। राष्ट्रीय 4. सबसे गर्म साल होगा 2025: 28 मार्च को मौसम विभाग ने साल 2025 के सबसे गर्म वर्ष होने का अनुमान जताया। 5. इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पास: 27 मार्च को लोकसभा में ‘इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025’ पास हो गया। अंतर्राष्ट्रीय 6. म्यांमार में भूकंप: 28 मार्च को भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। 29 मार्च का इतिहास: ये खबर भी पढ़ें… करेंट अफेयर्स 28 मार्च: नौसेना में शामिल हुआ स्वदेशी बोलार्ड पुल टग ‘युवान’; संसद से पारित हुआ बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक
उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 28 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स। पढ़ें पूरी खबर…