यूपी करेंट अफेयर्स – 31 मार्च:लखनऊ में माटी कला एवं ग्रामोद्योग पुरस्कारों का वितरण, ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ की शुरुआत हुई

उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 31 मार्च, 2025 के करेंट अफेयर्स- 1. माटी कला और ग्रामोद्योग पुरस्कारों का वितरण हुआ: 29 मार्च को लखनऊ में राज्यस्तरीय माटी कला और ग्रामोद्योग पुरस्कारों का वितरण किया गया। राष्ट्रीय 2. ‘धरती आबा ट्राइबप्रेन्योर्स 2025’ का आयोजन: 3 से 5 अप्रैल तक नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में ‘धरती आबा ट्राइबप्रेन्योर्स 2025’ का आयोजन होगा। 3. दो दिवसीय ‘पर्यावरण-2025’ राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन: 29 से 30 मार्च तक नई दिल्ली में ‘पर्यावरण-2025’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। 4. भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता संपन्न: 26 से 29 मार्च तक नई दिल्ली में भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर बैठक हुई। 5. ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ की शुरुआत हुई: 28 मार्च को म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप की त्वरित प्रतिक्रिया में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया है। अंतर्राष्ट्रीय 6. मल्टी-नेशनल वायु अभ्यास इनीयोकॉस-2025 का आयोजन होगा: 31 मार्च से 11 अप्रैल तक ग्रीस में मल्‍टी-नेशनल वायु अभ्यास ‘इनीयोकॉस 2025’ का आयोजन किया जाएगा। 7. सीरिया में बिना प्रधानमंत्री के कार्यवाहक सरकार का गठन हुआ: 29 मार्च को सीरिया में कार्यवाहक सरकार का गठन हुआ और इस सरकार में कोई प्रधानमंत्री नहीं है। 31 मार्च का इतिहास: ये खबर भी पढ़ें…
करेंट अफेयर्स वीकली- 23 से 29 मार्च: IIT कानपुर में एशिया का सबसे बड़ा टेक फेस्टिवल आयोजित; यूपी में सौर ऊर्जा उत्पादन दस गुना वृद्धि UP RO/ARO प्रीलिम्स परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में और उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले अन्य एग्जाम्स में यूपी करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं। जानते हैं बीते हफ्ते के करेंट अफेयर्स। पढ़ें पूरी खबर…