यूपी करेंट अफेयर्स – 5 अप्रैल:यूपी के मदरसों में NCERT पाठ्यक्रम लागू; छठा BIMSTEC शिखर सम्मेलन आयोजित

उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 5 अप्रैल, 2025 के करेंट अफेयर्स- 1. यूपी के मदरसों में NCERT पाठ्यक्रम लागू : 3 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी मदरसों में NCERT पाठ्यक्रम को अनिवार्य कर दिया है। राष्ट्रीय 2. वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 संसद से पारित : 3 मार्च को वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 राज्यसभा से पारित होने के साथ ही संसद से पारित हो गया। 3. जल संसाधन जनगणना एप्लीकेशन और पोर्टल का शुभारंभ : 3 अप्रैल को नई दिल्ली में जल संसाधन जनगणना या वाटर रिसोर्स सेंसस एप्लीकेशन और पोर्टल का शुभारंभ किया गया। अंतर्राष्ट्रीय 4. छठा BIMSTEC शिखर सम्मेलन 2025 आयोजित : 4 अप्रैल को छठा BIMSTEC शिखर सम्मेलन थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित किया गया। 5. 11वीं ब्रिक्स पर्यावरण मंत्रियों की बैठक आयोजित : 3 अप्रैल को ब्राजील के ब्रासीलिया में 11वीं ब्रिक्स पर्यावरण मंत्रियों की बैठक आयोजित हुई। 5 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएं ये खबरें भी पढ़ें… डॉ. पूनम गुप्ता RBI की डिप्टी गवर्नर बनीं: DU और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से पढ़ाई की, वर्ल्ड बैंक-IMF में काम किया; जानें कंप्लीट प्रोफाइल भारत सरकार ने बुधवार, 2 अप्रैल को डॉ. पूनम गुप्ता को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। वे प्रधानमंत्री की इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल की सदस्य हैं। डॉ. पूनम का कार्यकाल 3 साल का होगा। पूरी खबर पढें…