योगी बोले- कोई हमें छेड़गा तो छोड़ेंगे नहीं:सीजफायर के बाद अमृतसर एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट लैंड, तबाह हुए 4 पाकिस्तानी एयरबेस की तस्वीर आईं

पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न में आज देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। यूपी के लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा- पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के बर्बर कृत्य की पूरी दुनिया ने निंदा की। पाकिस्तान और उसके आका इस पूरी घटना पर मौन रहे। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और पूरी दुनिया को संदेश दिया कि हम किसी को परेशान नहीं करेंगे, लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद मंगलवार-बुधवार की रात पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट लैंड हुई। यह फ्लाइट कतर एयरवेज की थी। इंडिगो एयरलाइंस ने भी पंजाब के लिए बुधवार से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर दी है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह किए थे। प्राइवेट कंपनी मैक्सार (Maxar) ने इन तबाह एयरबेस की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। इनमें सरगोधा, नूर खान, भोलारी और सुक्कुर एयरबेस शामिल हैं। फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि हमले के पहले और बाद में वहां क्या स्थिति थी। दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे गए। मंगलवार को शाम 4.30 बजे मुठभेड़ खत्म हुई। इसे ऑपरेशन केलर नाम दिया गया था। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी हमले में आर्मी के 6 और BSF के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। 28 सिविलियंस की भी जान गई है। शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी कश्मीर के थे भारत-पाकिस्तान जंग के हालात पर हर अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए …