रंजिश में दबंगों ने एक गर्भवती के पेट में लात मार दी, जिससे गर्भपात हो गया। हमलावरों ने कपड़े फाड़कर महिला को निवस्त्र भी कर दिया। उसे बचाने आए परिजनों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हैं। घटना ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र के वाल्मीकि बस्ती की है।
पीड़ित सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दबंगों ने घर के सामने ही टायलेट बनवा रखी है। जबकि उन्हें सीवर लाइन तक नहीं डालने दे रहे। इससे शौच के लिए परिवार को बाहर जाना पड़ता है। इस बात को लेकर समाज के लोगों को बुलाकर पंचायत भी कराई, लेकिन दबंग कुछ भी सुनने को राजी नहीं हैं। सोनू का आरोप है कि केशव कुमार पुत्र राम कुमार ने फोन कर दो गाड़ियों में बदमाश बुला लिए और हमला कर दिया।