राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ने पर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म से कमबैक करेंगे शाहरुख खान, अक्टूबर से शुरू होगी शूटिंग

साल 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद से ही शाहरुख खान सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। मगर अब दो साल बाद एक्टर के हाथ दो बड़ी फिल्में लगी हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही शाहरुख राजकुमार हिरानी की सोशल कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे मगर बाद में प्लान में बदलाव किए गए हैं। राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ने के कारण अब शाहरुख जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्मसे कमबैक करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू की जाएगी।

हाल ही में आई मिड डे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि हिरानी की टीम को कनाडा में शूटिंग करने की परमिशन नहीं मिल सकी है इसलिए शूटिंग कुछ दिनों बाद की जाएगी। ऐसे में शाहरुख खान ने सिद्धार्थ आनंद की एक्टन ड्रामा से कमबैक करने का फैसला किया है। वॉर की कामयाबी के बाद यश राज फिल्म को सिद्धार्थ से काफी उम्मीदे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की घोषणा यश राज के जन्मदिन पर 27 सितम्बर को की जाएगी। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू की जाने की उम्मीद है।

दीपिका के साथ नजर आ सकते हैं शाहरुख

हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग एक्शन फिल्म में दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। मेकर्स द्वारा एक्ट्रेस को स्क्रिप्ट नरेट की जा चुकी है जो दीपिका को बेहद पसंद आई है। हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक फिल्म साइन नहीं की है। इसके पहले दीपिका- शाहरुख ओम शांति ओम, बिल्लू, हैप्पी न्यू ईयर और चेन्नई एक्सप्रेस में साथ काम कर चुके हैं।

कनाडा में होनी थी राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग

राजकुमार हिरानी पंजाब से कनाडा माइग्रेट करने वाले पंजाबियों पर फिल्म बना रहे हैं जिसे कणिका ढिल्लन लिख रही हैं। इस फिल्म के लिए शाहरुख को साइन किया गया है। फिल्म की शूटिंग कनाडा में की जानी थी मगर महामारी के चलते इसकी परमिशन नहीं मिल सकती है। ऐसे में मेकर्स ने शूटिंग को स्थिति सामान्य होने पर शुरू करने का फैसला लिया है।

शाहरुख ने पढ़ीं 15 स्क्रिप्ट

इन दिनों ट्रेड पंडितों के गलियारों में चर्चा है कि किंग खान ने लॉकडाउन के दौरान तकरीबन 15 फिल्मों की स्क्रिप्ट्स पढ़ी हैं। इनमें राजकुमार हिरानी, तिग्‍मांशु धूलिया, पुलकित, अली अब्‍बास जफर, अमर कौशिक, अमित रविचंद्रन शर्मा की स्क्रिप्‍टें दौड़ में सबसे आगे हैं। एक्टर ने मधुर भंडारकर के साथ रेत माफिया पर, हिरानी के साथ माइग्रेट पर, तिग्मांशू धूलिया के साथ ददुआ डकैत और अली अब्बास के साथ स्पोर्ट्स लेजेंड पर भी चर्चा की है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Shahrukh Khan will return from Siddharth Anand’s film when shooting of Rajkumar Hirani’s film goes ahead, shooting will start from October