गुजरात के राजकोट, द्वारिका और पोरबंदर में सोमवार से जोरदार बारिश हो रही है। राजकोट में 18 घंटे में 25 सेंटीमीटर पानी गिरा। जिले में सालभर में औसत 67.6 सेंटीमीटर बारिश होती है। यानी कुल बारिश का करीब एक तिहाई से ज्यादा पानी 18 घंटे में ही बरस गया। निचले इलाकों में पानी भर गया। पडधरी तहसील के मोटा खिजडिया गांव की गौशाला के करीब 40 मवेशी तेज बहाव में बह गए। हालांकि, सभी सुरक्षित जगहों तक पहुंच गए।
11 नदियां उफान पर, 10 से ज्यादा डैम के गेट खोले
मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में आंधी-तूफान और 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सौराष्ट्र की शैत्रुंजी, भादर, वासवाडी, वेणु, कंडावती, सोमज, रावल, ओझत, न्यारी, मछुंद्री और ढाढर नदियां उफान पर हैं। उधर, आजी, ओजत, न्यारी, वेणु, शैत्रुंजी समेत 10 से अधिक डैम के गेट खोल दिए गए हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें