राजधानी में पॉजिटिविटी रेट कम होकर 5.19 पर आई : सत्येन्द्र जैन, 24 घंटे में 2258 नए मामले; 34 की हुई मौत

स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने रविवार को कहा कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है। जैन ने कहा कि लॉकडाउन के बाद अनलॉक होने पर दिल्ली में संक्रमण में बढ़ोतरी हुई। हमने टेस्टिंग को बढ़ा दिया, जिसके सकारात्मक मामले सामने आ रहे है। पहले पॉजिटिविटी रेट जो 8 से 10 प्रतिशत पहुंच गया था, अब 5.19 प्रतिशत आ गई। यानी 100 टेस्ट में अब 5 लोग ही पॉजिटिव आ रहे है।

वहीं, जैन ने देशभर में कोरोना के कारण 1 लाख मौतों के आंकड़े को लेकर कहा कि एक समय दिल्ली दूसरे नंबर पर चल रही थी। अब दिल्ली छठे नंबर पर है। उन्होंने लोगों से कहा कि यह बहुत खतरनाक बीमारी है। इससे बचकर रहना जरूरी है। लोग बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

एमसीडी पानी के बिल का भुगतान करें : जैन ने दिल्ली जल बोर्ड और एमसीडी के बकाया विवाद पर कहा कि तीनों एमसीडी पानी के बिल का भुगतान नहीं कर रही है। उनको भुगतान करना चाहिए। वहीं, एमसीडी शासित भाजपा के दिल्ली सरकार की बिल्डिंग पर हाउस टैक्स के कई हजार करोड़ के बकाया के जवाब में कहा कि यहां दिल्ली सरकार से ज्यादा बिल्डिंग केन्द्र सरकार की है। ऐसा है तो एमसीडी को हाउस टैक्स से ही 10-20 हजार करोड़ रुपए मिलना चाहिए थे।

हाथरस दोषियों को मिले सख्त सजा: जैैन ने हाथरस मामले पर कहा कि यह बहुत दुखद है। दुष्कर्म जैसी घटनाएं और फिर उसमें भी दरिंदगी। इससे लगता है कि लोगों को सिस्टम से डर नहीं लग रहा है। लोगों के मन में डर पैदा होना चाहिए। इस मामले में जल्द से जल्द सख्त सजा होनी चाहिए, ताकि ऐसा काम करने से पहले कोई कई बार सोचे।

नई दिल्ली | दिल्ली में कोरोना के मामले में लगातार गिरावट आ रही है। शनिवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2258 नए मामले सामने आए और 34 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले 10 दिन के आकड़े के अनुसार मृत्युदर 1.24 प्रतिशत है। वहीं, 3440 मरीज ठीक हुए है।

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 2,87,930 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 2,57,224 मरीज ठीक हुए है। कोरोना के कारण 5472 लोगों की मौत हुई है। अभी दिल्ली में 25,234 एक्टिव मरीज है। इनमें से 15,449 मरीज होम आइसोलेशन में है। दिल्ली में एक दिन में 39,306 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई।

इनमें 8844 लोगों की आरटीपीसीआर और 30,462 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच की गई। अब तक दिल्ली में 32,30,952 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है। अभी दिल्ली में 2658 कंटेनमेंट जोन है।

राजेन्द्र नगर में इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवा की 500 किट्स बांटी

राजेन्द्र नगर के विधायक राघव चड्ढा ने रविवार को नारायणा विहार कम्युनिटी सेंटर में इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का वितरण किया। मुफ्त दवा का कैंप चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान के साथ मिलकर किया गया। दवा की हर किट में 6 आयुर्वेदिक दवाएं दी गई।

इसमें सीतोपलादी चूर्ण, नागरादी क्वाथ चूर्ण, अर्क अजवायन, आमलकी चूर्ण, अगस्त्य-हरीतकी रसायन और संशमनी वटी शामिल है। शिविर में 500 दवा की किट्स का मुफ्त वितरण किया गया। इस अवसर पर राघव चड्ढा ने कहा कि इस समय जब पूरी दुनिया महामारी से जंग लड़ रही है तो ये जरूरी है कि हम अपनी इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करें। जब तक कि हमें एक असरदार वैक्सीन नहीं मिल जाती है तब तक हमें सुरक्षात्मक उपाय अपनाने की जरूरत है।

दावा-होम्योपैथी से एक हजार कोरोना मरीजों का सफल ईलाज

एक हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सिंगल कैजुअल्टी के बिना सफलता से उपचार का दावा करने वाले डा. सुधीर तोमर ने कहा है कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन और आईसीएमआर तक दिल्ली में कम्यूनिटी स्प्रेड होने की बात कह चुके है।

डा. तोमर ने कहा है कि ऐसे में अब दिल्ली सरकार को कोविड-19 टेस्ट पर पैसा बर्बाद करने के बजाय सभी लोगों के उपचार की आवश्यकता है। और होम्योपैथी उपचार से 15-30 दिनों के अंदर दिल्ली में कोरोना की हालात काबू में हो सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 20-25 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके है है और वो आने वाले दिनों में संक्रमण बढ़ती रहेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Positivity rate in the capital came down to 5.19: Satyendra Jain, 2258 new cases in 24 hours; 34 died