राजधानी में बाहरी लोगों की वजह से फिर बढ़ रहा कोरोना

देश की राजधानी ने जुलाई के महीने में कोरोना वायरस की रफ्तार पर काबू पाना शुरू कर दिया था। मगर पिछले कुछ दिन से फिर नए मामलों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को देश की राजधानी से 1,404 नए मामलों का पता चला और 16 मरीजों की मौत हुई। हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि राजधानी में कोविड मामलों का ट्रेंड कम हो रहा है।

उन्होंने मामले बढ़ने के पीछे बाहरी लोगों को जिम्मेदार ठहराया। सत्येंद्र जैन ने दो-टूक कहा, “कुछ रिपोर्ट्स हैं कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। इसकी वजह ये है कि दिल्ली से बाहर के बहुत सारे लोग यहां आकर टेस्ट करा रहे हैं। इसके चलते यहां पर पॉजिटिव केसेज की संख‍या बढ़ रही है। नहीं तो, दिल्ली में कोविड-19 मामलों का ट्रेंड घट रहा है।” उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली में इस वक्त कोरोना के 10,668 ऐक्टिव केस हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Corona rising again due to outsiders in the capital