राजधानी में 24 घंटे में 1246 नए मामले, 40 मौत, देश में संक्रमित 9 लाख के पार

देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पार हो गई है। सोमवार को 26,289 नए मरीज मिले। इन्हें मिलाकर संक्रमितों की संख्या 9,01,171 हो गई है। एक दिन में 521 लोगों की मौत हुई। अब तक कुल 23,670 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। देश में मृत्यु दर 2.62% हाे गई है। सोमवार को 15,914 लोग ठीक भी हुए। अब तक 5,68,543 लाेग रिकवर हाे चुके हैं। देश में रिकवरी रेट 63.1% हाे गया है। दुनिया में भारत से ज्यादा मरीज सिर्फ ब्राजील और अमेरिका में ही हैं।

सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 6,497 नए मरीज मिले। यहां कुल 2,60,924 लोग संक्रमित हाे चुके हैं। 193 नई माैताें के साथ यहां मरने वालाें का कुल आंकड़ा 10,482 हो चुका है। वहीं, दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य तमिलनाडु में 4,328 नए मरीजाें के साथ कुल संक्रमिताें की संख्या 1,42,798 हो गई है। इसके अलावा, यूपी में 1,664, पश्चिम बंगाल में 1,435, नए मरीज मिले।

कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार गिरावट आ रही है। सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1246 नए मामले सामने आए और 40 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, 1344 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक दिल्ली में 1 लाख 13 हजार 740 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है।

इसमें से 91 हजार 312 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके है। कोरोना से अब तक 3 हजार 411 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 19 हजार 17 केस अभी एक्टिव है। इसमें से 11 हजार 170 मरीज होम आइसोलेशन में है। अब तक दिल्ली में आईसीएमआर के सामंजस्यपूर्ण आकड़े के अनुसार 6 लाख 92 हजार 845 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई। जबकि एक दिन पहले के हेल्थ बुलेटिन में 7 लाख 89 हजार 853 लोगों के कोरोना सैंपल का आकड़ा दिया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today