बल्लभगढ़ के सदर थाना क्षेत्र में धमकी देकर पांच लाख रुपए मांगने पर परेशान होकर राजमिस्त्री ने आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ निवासी राजकुमार के रूप में हुई है।
पत्नी कमला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि पति राजमिस्त्री थे। वह परिवार के साथ ऊंचा गांव गुर्जर मोहल्ले में किराए पर रहते थे। पास में लीलावती एंक्लेव के नजदीक राजा जैत सिंह पॉलिटेक्किन कॉलेज नीमका के पीछे मनोज गुजराल का दो महीने से मकान बना रहे थे। बगल में संतराम शर्मा का मकान है। 25 सितंबर को मकान का लेंटर भी पड़ गया।
आरोप है कि लेंटर डालने के बाद संतराम शर्मा ने राजमिस्त्री के साथ गाली गलौच कर पांच लाख रुपए की मांग की। पीड़िता का यह भी कहना है कि दूसरे दिन संतराम ने वहां पानी भरवा दिया। जिससे दीवार बैठ गई और लेंटर नीचे लटक गया। महिला का आरोप है कि संतराम शर्मा ने लगातार पांच लाख रुपए की मांग करते रहे। गुरुवार को राजमिस्त्री काम पर निकले और निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सुभाष कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।