आईफा अवॉर्ड-2025 के लिए पूरा बॉलीवुड 8 और 9 मार्च को जयपुर में होगा। इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉड्र्स अपनी सिल्वर जुबली को खास बनाने के लिए पहली बार अनोखा ‘ट्रेजर हंट’ राजस्थान से करने जा रही है। इसके जरिए मशहूर बॉलीवुड सितारे 6 शहरों में घूमकर राजस्थान के पर्यटन को प्रमोट करेंगे। ‘पाताललोक’ फेम जयदीप अहलावत, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम अली फजल, निम्रत कौर, अपारशक्ति खुराना सहित करीब 12 सेलिब्रिटी राजस्थान की हवेलियों, किलों, ऐतिहासिक इमारतों में जाकर सांस्कृतिक विरासत को दिखाएंगे। शहरों की खूबसूरत लोकेशन पर जाकर पब्लिक के बीच अनोखी एक्टिविटी करेंगे। इस दौरान पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी उनके साथ रहेंगे। IIFA अवॉर्ड-2025 में क्या खास होगा, पढ़िए- Exclusive रिपोर्ट में….
राजस्थान के पर्यटन को प्रमोट करने के लिए ट्रेजर हंट गेम रखा गया है। इसके तहत एक शहर में एक बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की जोड़ी हिस्सा लेगी। दोनों को शहर की अलग-अलग लोकेशन पर छोड़ा जाएगा। फिर एक-दूसरे को ढूंढने का टास्क दिया जाएगा। इसके लिए बाकायदा कुछ क्लू दिए जाएंगे। क्लू मिलते ही सेलिब्रिटी शहर की गलियों से होते हुए अपने पार्टनर को ढूंढेगा। जैसे ही दोनों एक-दूसरे को ढूंढ लेंगे, वे शहर के प्रमुख स्थानों पर जाएंगे। तय स्थानों पर पहुंचकर वीडियो शूट करेंगे, जिसमें उस शहर की खासियत, प्रमुख पर्यटन स्थल, खान-पान और स्थानीय रंग-रूप को दर्शाया जाएगा। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा, जिससे राजस्थान के हर कोने की खूबसूरती और विरासत को वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया जा सके। राजस्थान के इन 6 शहरों में घूमेंगे सेलिब्रिटी
जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले आईफा-2025 की प्रमोशनल एक्टिविटी के तहत राजस्थान के विभिन्न शहरों में यह गेम (ट्रेजर हंट) आयोजित किया जाएगा। इसमें शामिल सेलिब्रिटी जोड़ी और संभावित लोकेशन इस प्रकार हैं- 1. जैसलमेर : फिल्म 10वीं फेम एक्ट्रेस निम्रत कौर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर करीना बेदी की जोड़ी 10 और 11 फरवरी को जैसलमेर में रहेगी। यहां पर डेजर्ट फेस्टिवल के दौरान ट्रेजर हंट गेम होगा। सेलिब्रिटीज के शूट और घूमने की प्रमुख लोकेशन सोनार किला, सम के सैंड ड्यून्स रहेंगी। कौन हैं ये सेलिब्रिटी? निम्रत कौर: दसवीं और एयरलिफ्ट फिल्म में काम कर चुकी हैं। अपने क्लासिक और रॉयल लुक के लिए जानी जाती हैं। निम्रत कौर के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 1M+ हैं। निम्रत ने अपने वर्क और लाइफस्टाइल कंटेंट के जरिए डिजिटल दर्शकों का ध्यान खींचा है। करीमा बेदी : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। ट्रैवल और फूड कंटेंट क्रिएटर, जो राजस्थान के डेजर्ट वाइब्स को बखूबी पेश करती हैं। इनके इंस्टाग्राम पर 500K+ फॉलोअर्स हैं। 2. बीकानेर : सुपरहिट फिल्म स्त्री-2 में जना के किरदार से फेमस हुए अभिषेक बनर्जी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बरखा सिंह 12-13 फरवरी को बीकानेर जाएंगे। इस दौरान प्रमुख लोकेशन जूनागढ़ किला, करणी माता मंदिर रहेगी। यहां ये सेलिब्रिटी पॉपुलर जायका भुजिया को भी प्रमोट कर सकते हैं। कौन हैं ये सेलिब्रेटी? अभिषेक बनर्जी: स्त्री फिल्म में जना के किरदार से सबको हंसाने वाले अभिषेक बनर्जी अपनी कॉमेडी और अनोखे स्टाइल की वजह से ऑडियंस खूब पसंद आते हैं। वे ड्रीम गर्ल-2 , मुंजिया, भेड़िया, काला जैसी फिल्म में काम कर चुके हैं। बरखा सिंह: इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 2M+ से अधिक हैं। ये अपने डिजिटल शोज और फैशन वीडियो के लिए जानी जाती हैं। 3. भरतपुर : अपारशक्ति खुराना और पारुल गुलाटी की जोड़ी भरतपुर में रहेगी। जहां ये केवलादेव नेशनल पार्क, लोहागढ़ का किला और डीग के महल की लोकेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं। भरतपुर टूर का कार्यक्रम 25-26 फरवरी का प्रस्तावित है। अपारशक्ति खुराना अपनी कॉमिक टाइमिंग और फैमिली-ओरिएंटेड कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने लुकाछिपी , स्त्री जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। वहीं पारुल गुलाटी चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.7M फॉलोअर्स है। यह बोल्ड और बेबाक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो फैशन और फेमिनिज्म पर चर्चा करती हैं। 4. उदयपुर : अली फजल और रिबेल किड प्रमोशन के लिए जाएंगे। उदयपुर में टूर की तारीख अभी तक तय हुई है। यहां प्रमुख लोकेशन सिटी पैलेस, पिछोला झील, शिल्पग्राम रखी गई है। अली फज़ल एक वर्सेटाइल एक्टर और ग्लोबल स्टार हैं। हॉलीवुड के साथ बॉलीवुड में बी काम कर चुके हैं। इन्होंने फुकरे, सोनाली केबल, हैप्पी भाग जाएगी और हॉलीवुड की ‘डेथ ऑन द नील’ फिल्म में काम किया है। रिबेल किड इंस्टाग्राम की चर्चित इन्फ्लुएंसर हैं। उनके 2.4M +फॉलोअर्स पर हैं। किड ट्रैवलिंग और एडवेंचर बेस्ड वीडियोज के लिए जानी जाती हैं। 5. जोधपुर : बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा और नील सालेकर सेलिब्रिटी टूर के लिए जोधपुर के मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस जाएंगे। इसके अलावा मारवाड़ के खानपान को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। जोधपुर में टूर की तारीख 15-16 मार्च रखी गई है। विजय वर्मा ने कई बॉलीवुड फिल्म में काम किया है। डार्लिंग, मॉनसून शूटआउट, रंगरेज, गली बॉय, मर्डर मुबारक शामिल हैं। नील सालेकर ह्यूमर बेस्ड कंटेंट और ट्रेंडिंग रील्स के मास्टर हैं। इनके इंस्टाग्राम पर कुल 2.9 M फॉलोअर्स हैं। 6. कोटा : वेब सीरीज पाताल लोक में पुलिसवाले का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत कोचिंग सिटी कोटा के पर्यटन को प्रमोट करेंगे। उनके साथ इन्फ्लुएंसर आयशा अहमद रहेंगी। दोनों कोटा गढ़ और चंबल रिवर फ्रंट जाएंगे। यहां की तारीख 2 मार्च रखी गई है। जयदीप अहलावत गैंग्स ऑफ वासेपुर, रॉकस्टार, रईस, राजी, महाराज जैसी हिट फिल्म में अभिनय कर चुके हैं। वेब सीरीज पाताल लोक के दूसरे पार्ट से चर्चा में हैं। वरिष्ठ एक्टर के तौर पर उनकी गिनती की जाती है। आयशा अहमद के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स: 898 K+ फॉलोअर्स हैं। वे यंग जनरेशन लाइफस्टाइल की सटीक तस्वीर पेश करने के लिए जानी जाती हैं। जयपुर के लिए तय होंगे सेलिब्रिटी और लोकेशन IIFA अवॉर्ड को लेकर पर्यटन विभाग ने हाल ही मीटिंग में 6 लोकेशन फाइनल कर प्रोग्राम तैयार कर लिया है। जयपुर में भी सेलिब्रिटी इसी तर्ज पर पर्यटन को प्रमोट करेंगे। लेकिन इसकी तारीख IIFA कार्यक्रम के आस-पास ही रखी जाएगी। जयपुर में कौन सा सेलिब्रिटी प्रमोशनल वीडियो बनाएगा यह अभी तय नहीं हो पाया है। सूत्रों की मानें तो जयपुर में नामी फिल्म स्टार से प्रमोशन करवाया जा सकता है। इस प्रमोशन प्रोग्राम में बदलाव भी किया जा सकता है। आइफा 2025 में लॉन्च होगी राजस्थान की नई फिल्म पॉलिसी
आइफा 2025 के भव्य आयोजन के दौरान राजस्थान सरकार अपनी नई फिल्म नीति को लॉन्च करेगी। इस फिल्म नीति का उद्देश्य न केवल फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना है, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और राजस्थान को फिल्म शूटिंग के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करना भी है। नई फिल्म पॉलिसी में इंसेंटिव को और आकर्षक बनाया जाएगा। पिछली नीतियों के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस बार तकनीकी और डिजिटल आवश्यकताओं को विशेष रूप से शामिल किया जा रहा है। प्रोडक्शन हाउस को बेहतर सुविधाएं, शूटिंग परमिट की प्रक्रिया को सरल बनाना और स्थानीय टैलेंट को प्रोत्साहन देना इस नीति के अहम बिंदु होंगे। इसके अलावा, फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ी सेवाओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार अलग-अलग क्षेत्रों में इंसेंटिव देने पर विचार कर रही है। राजस्थान की विशेषताओं का प्रचार-प्रसार भी मकसद
पर्यटन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि विभाग का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से राजस्थान के अलग-अलग शहरों की विशेषताओं को उजागर करना है। हर शहर की संस्कृति, खान-पान और मुख्य आकर्षण को इन वीडियोज में शामिल किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों और पारंपरिक नृत्य-संगीत को भी इनमें प्रदर्शित किया जाएगा। पर्यटन को मिलेगा बूस्ट, 13% तक बढ़ सकती है बजट होटलों की बुकिंग
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान का कहना है कि आइफा जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के इवेंट आयोजन के दौरान राजस्थान के बजट होटलों की बुकिंग में लगभग 13% तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। राज्य के बड़े होटलों के साथ-साथ बजट होटलों को भी लाभ होगा। हुसैन खान ने कहा, ‘आइफा के आयोजन से होटल इंडस्ट्री और टूर एंड ट्रैवल सेक्टर को नई ऊर्जा मिलेगी। यह आयोजन न केवल जयपुर बल्कि राज्य के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों की ओर ध्यान आकर्षित करेगा।’ पर्यटन नीति पर भी काम तेज
राजस्थान सरकार नई पर्यटन नीति को लेकर भी तेजी से काम कर रही है। आइफा जैसे आयोजन से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि जयपुर और राजस्थान की वैश्विक पहचान और मजबूत होगी। इस नीति में पर्यटन स्थलों को और विकसित करने, सुविधाओं में सुधार और राजस्थान के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को बढ़ावा देने के प्रावधान होंगे। आइफा 2025 का आयोजन जयपुर में मार्च में होने जा रहा है। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था और आयोजन स्थल की सजावट से लेकर जयपुर शहर की साफ-सफाई तक, हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है। राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिलेगी पहचान
पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन कहते हैं- आईफा 2025 के इस आयोजन के जरिए न केवल जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलेगी। विभाग की ओर से उम्मीद की जा रही है कि विभिन्न शहरों में होने वाले कार्यक्रम राज्य के पर्यटन को नया आयाम देंगे, खासकर युवाओं और डिजिटल दर्शकों के बीच। ये कार्यक्रम राजस्थान की छवि को इंटरएक्टिव और आकर्षक बनाने में मदद करेंगे। IIFA अवॉड्र्स से रिलेटेड यह खबर भी पढ़िए…
जयपुर में आईफा अवॉड्र्स का 1.5 लाख रुपए तक टिकट:सेलिब्रिटी का पर्सनल मैसेज मिलेगा; 20 में से 4 कैटेगरी के सभी टिकट बिके, जानिए रेट
राजस्थान के पर्यटन को प्रमोट करने के लिए ट्रेजर हंट गेम रखा गया है। इसके तहत एक शहर में एक बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की जोड़ी हिस्सा लेगी। दोनों को शहर की अलग-अलग लोकेशन पर छोड़ा जाएगा। फिर एक-दूसरे को ढूंढने का टास्क दिया जाएगा। इसके लिए बाकायदा कुछ क्लू दिए जाएंगे। क्लू मिलते ही सेलिब्रिटी शहर की गलियों से होते हुए अपने पार्टनर को ढूंढेगा। जैसे ही दोनों एक-दूसरे को ढूंढ लेंगे, वे शहर के प्रमुख स्थानों पर जाएंगे। तय स्थानों पर पहुंचकर वीडियो शूट करेंगे, जिसमें उस शहर की खासियत, प्रमुख पर्यटन स्थल, खान-पान और स्थानीय रंग-रूप को दर्शाया जाएगा। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा, जिससे राजस्थान के हर कोने की खूबसूरती और विरासत को वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया जा सके। राजस्थान के इन 6 शहरों में घूमेंगे सेलिब्रिटी
जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले आईफा-2025 की प्रमोशनल एक्टिविटी के तहत राजस्थान के विभिन्न शहरों में यह गेम (ट्रेजर हंट) आयोजित किया जाएगा। इसमें शामिल सेलिब्रिटी जोड़ी और संभावित लोकेशन इस प्रकार हैं- 1. जैसलमेर : फिल्म 10वीं फेम एक्ट्रेस निम्रत कौर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर करीना बेदी की जोड़ी 10 और 11 फरवरी को जैसलमेर में रहेगी। यहां पर डेजर्ट फेस्टिवल के दौरान ट्रेजर हंट गेम होगा। सेलिब्रिटीज के शूट और घूमने की प्रमुख लोकेशन सोनार किला, सम के सैंड ड्यून्स रहेंगी। कौन हैं ये सेलिब्रिटी? निम्रत कौर: दसवीं और एयरलिफ्ट फिल्म में काम कर चुकी हैं। अपने क्लासिक और रॉयल लुक के लिए जानी जाती हैं। निम्रत कौर के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 1M+ हैं। निम्रत ने अपने वर्क और लाइफस्टाइल कंटेंट के जरिए डिजिटल दर्शकों का ध्यान खींचा है। करीमा बेदी : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। ट्रैवल और फूड कंटेंट क्रिएटर, जो राजस्थान के डेजर्ट वाइब्स को बखूबी पेश करती हैं। इनके इंस्टाग्राम पर 500K+ फॉलोअर्स हैं। 2. बीकानेर : सुपरहिट फिल्म स्त्री-2 में जना के किरदार से फेमस हुए अभिषेक बनर्जी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बरखा सिंह 12-13 फरवरी को बीकानेर जाएंगे। इस दौरान प्रमुख लोकेशन जूनागढ़ किला, करणी माता मंदिर रहेगी। यहां ये सेलिब्रिटी पॉपुलर जायका भुजिया को भी प्रमोट कर सकते हैं। कौन हैं ये सेलिब्रेटी? अभिषेक बनर्जी: स्त्री फिल्म में जना के किरदार से सबको हंसाने वाले अभिषेक बनर्जी अपनी कॉमेडी और अनोखे स्टाइल की वजह से ऑडियंस खूब पसंद आते हैं। वे ड्रीम गर्ल-2 , मुंजिया, भेड़िया, काला जैसी फिल्म में काम कर चुके हैं। बरखा सिंह: इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 2M+ से अधिक हैं। ये अपने डिजिटल शोज और फैशन वीडियो के लिए जानी जाती हैं। 3. भरतपुर : अपारशक्ति खुराना और पारुल गुलाटी की जोड़ी भरतपुर में रहेगी। जहां ये केवलादेव नेशनल पार्क, लोहागढ़ का किला और डीग के महल की लोकेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं। भरतपुर टूर का कार्यक्रम 25-26 फरवरी का प्रस्तावित है। अपारशक्ति खुराना अपनी कॉमिक टाइमिंग और फैमिली-ओरिएंटेड कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने लुकाछिपी , स्त्री जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। वहीं पारुल गुलाटी चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.7M फॉलोअर्स है। यह बोल्ड और बेबाक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो फैशन और फेमिनिज्म पर चर्चा करती हैं। 4. उदयपुर : अली फजल और रिबेल किड प्रमोशन के लिए जाएंगे। उदयपुर में टूर की तारीख अभी तक तय हुई है। यहां प्रमुख लोकेशन सिटी पैलेस, पिछोला झील, शिल्पग्राम रखी गई है। अली फज़ल एक वर्सेटाइल एक्टर और ग्लोबल स्टार हैं। हॉलीवुड के साथ बॉलीवुड में बी काम कर चुके हैं। इन्होंने फुकरे, सोनाली केबल, हैप्पी भाग जाएगी और हॉलीवुड की ‘डेथ ऑन द नील’ फिल्म में काम किया है। रिबेल किड इंस्टाग्राम की चर्चित इन्फ्लुएंसर हैं। उनके 2.4M +फॉलोअर्स पर हैं। किड ट्रैवलिंग और एडवेंचर बेस्ड वीडियोज के लिए जानी जाती हैं। 5. जोधपुर : बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा और नील सालेकर सेलिब्रिटी टूर के लिए जोधपुर के मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस जाएंगे। इसके अलावा मारवाड़ के खानपान को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। जोधपुर में टूर की तारीख 15-16 मार्च रखी गई है। विजय वर्मा ने कई बॉलीवुड फिल्म में काम किया है। डार्लिंग, मॉनसून शूटआउट, रंगरेज, गली बॉय, मर्डर मुबारक शामिल हैं। नील सालेकर ह्यूमर बेस्ड कंटेंट और ट्रेंडिंग रील्स के मास्टर हैं। इनके इंस्टाग्राम पर कुल 2.9 M फॉलोअर्स हैं। 6. कोटा : वेब सीरीज पाताल लोक में पुलिसवाले का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत कोचिंग सिटी कोटा के पर्यटन को प्रमोट करेंगे। उनके साथ इन्फ्लुएंसर आयशा अहमद रहेंगी। दोनों कोटा गढ़ और चंबल रिवर फ्रंट जाएंगे। यहां की तारीख 2 मार्च रखी गई है। जयदीप अहलावत गैंग्स ऑफ वासेपुर, रॉकस्टार, रईस, राजी, महाराज जैसी हिट फिल्म में अभिनय कर चुके हैं। वेब सीरीज पाताल लोक के दूसरे पार्ट से चर्चा में हैं। वरिष्ठ एक्टर के तौर पर उनकी गिनती की जाती है। आयशा अहमद के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स: 898 K+ फॉलोअर्स हैं। वे यंग जनरेशन लाइफस्टाइल की सटीक तस्वीर पेश करने के लिए जानी जाती हैं। जयपुर के लिए तय होंगे सेलिब्रिटी और लोकेशन IIFA अवॉर्ड को लेकर पर्यटन विभाग ने हाल ही मीटिंग में 6 लोकेशन फाइनल कर प्रोग्राम तैयार कर लिया है। जयपुर में भी सेलिब्रिटी इसी तर्ज पर पर्यटन को प्रमोट करेंगे। लेकिन इसकी तारीख IIFA कार्यक्रम के आस-पास ही रखी जाएगी। जयपुर में कौन सा सेलिब्रिटी प्रमोशनल वीडियो बनाएगा यह अभी तय नहीं हो पाया है। सूत्रों की मानें तो जयपुर में नामी फिल्म स्टार से प्रमोशन करवाया जा सकता है। इस प्रमोशन प्रोग्राम में बदलाव भी किया जा सकता है। आइफा 2025 में लॉन्च होगी राजस्थान की नई फिल्म पॉलिसी
आइफा 2025 के भव्य आयोजन के दौरान राजस्थान सरकार अपनी नई फिल्म नीति को लॉन्च करेगी। इस फिल्म नीति का उद्देश्य न केवल फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना है, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और राजस्थान को फिल्म शूटिंग के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करना भी है। नई फिल्म पॉलिसी में इंसेंटिव को और आकर्षक बनाया जाएगा। पिछली नीतियों के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस बार तकनीकी और डिजिटल आवश्यकताओं को विशेष रूप से शामिल किया जा रहा है। प्रोडक्शन हाउस को बेहतर सुविधाएं, शूटिंग परमिट की प्रक्रिया को सरल बनाना और स्थानीय टैलेंट को प्रोत्साहन देना इस नीति के अहम बिंदु होंगे। इसके अलावा, फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ी सेवाओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार अलग-अलग क्षेत्रों में इंसेंटिव देने पर विचार कर रही है। राजस्थान की विशेषताओं का प्रचार-प्रसार भी मकसद
पर्यटन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि विभाग का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से राजस्थान के अलग-अलग शहरों की विशेषताओं को उजागर करना है। हर शहर की संस्कृति, खान-पान और मुख्य आकर्षण को इन वीडियोज में शामिल किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों और पारंपरिक नृत्य-संगीत को भी इनमें प्रदर्शित किया जाएगा। पर्यटन को मिलेगा बूस्ट, 13% तक बढ़ सकती है बजट होटलों की बुकिंग
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान का कहना है कि आइफा जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के इवेंट आयोजन के दौरान राजस्थान के बजट होटलों की बुकिंग में लगभग 13% तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। राज्य के बड़े होटलों के साथ-साथ बजट होटलों को भी लाभ होगा। हुसैन खान ने कहा, ‘आइफा के आयोजन से होटल इंडस्ट्री और टूर एंड ट्रैवल सेक्टर को नई ऊर्जा मिलेगी। यह आयोजन न केवल जयपुर बल्कि राज्य के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों की ओर ध्यान आकर्षित करेगा।’ पर्यटन नीति पर भी काम तेज
राजस्थान सरकार नई पर्यटन नीति को लेकर भी तेजी से काम कर रही है। आइफा जैसे आयोजन से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि जयपुर और राजस्थान की वैश्विक पहचान और मजबूत होगी। इस नीति में पर्यटन स्थलों को और विकसित करने, सुविधाओं में सुधार और राजस्थान के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को बढ़ावा देने के प्रावधान होंगे। आइफा 2025 का आयोजन जयपुर में मार्च में होने जा रहा है। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था और आयोजन स्थल की सजावट से लेकर जयपुर शहर की साफ-सफाई तक, हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है। राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिलेगी पहचान
पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन कहते हैं- आईफा 2025 के इस आयोजन के जरिए न केवल जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलेगी। विभाग की ओर से उम्मीद की जा रही है कि विभिन्न शहरों में होने वाले कार्यक्रम राज्य के पर्यटन को नया आयाम देंगे, खासकर युवाओं और डिजिटल दर्शकों के बीच। ये कार्यक्रम राजस्थान की छवि को इंटरएक्टिव और आकर्षक बनाने में मदद करेंगे। IIFA अवॉड्र्स से रिलेटेड यह खबर भी पढ़िए…
जयपुर में आईफा अवॉड्र्स का 1.5 लाख रुपए तक टिकट:सेलिब्रिटी का पर्सनल मैसेज मिलेगा; 20 में से 4 कैटेगरी के सभी टिकट बिके, जानिए रेट