भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए सीजफायर के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग ले रहे हैं। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल साथ ही आईबी और रॉ के चीफ मौजूद हैं। उधर, भारतीय वायु सेना (IAF) ने X पर लिखा- ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। ऑपरेशन नेशनल इंट्रस्ट के हिसाब से सोच-समझकर चलाया गया। ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस पर आगे विस्तृत जानकारी दी जाएगी। IAF ने अटकलों ओर अनवेरिफाइड इन्फॉर्मेशन शेयर करने से बचने की अपील की है। वहीं, बॉर्डर से लगे राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह हालात सामान्य दिखाई दिए। पाकिस्तान ने शनिवार को सीजफायर लागू होने के 3 घंटे बाद ही तोड़ दिया था। उसने जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन अटैक किए, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। कुछ समय बाद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग और ड्रोन अटैक रोक दिया गया। विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि सेना को सख्त और ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पहलगाम हमले के दिन 22 अप्रैल से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 6 जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि 60 घायल हैं। इसके अलावा 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा घायल हैं। पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, ड्रोन अटैक किया भारत-पाकिस्तान जंग के हालात पर हर अपडेट नीचे ब्लॉग में पढ़िए …