मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश-हरियाणा सहित देश के 27 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में ओले गिरने की चेतावनी भी दी गई है। वहीं, हिमाचल में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। सोमवार को मध्य प्रदेश के 16 जिलों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। इसके कारण कई शहरों में पारा 8°C से 10°C तक गिर गया है। गुना में तेज आंधी के चलते शादी का टेंट उड़ गया। अशोकनगर में मोबाइल टावर धाराशायी हुआ। इधर, राजस्थान के कई जिलों में रविवार रात से आंधी-तूफान के साथ बारिश जारी है। पाली में आंधी से चलती ट्रेन पर रखे कंटेनर गिरकर हाईटेंशन बिजली के खंभे से टकरा गए। बूंदी जिले में ट्रांसफॉर्मर जेसीबी मशीन पर गिर गया। भीलवाड़ा-पाली में बारिश के साथ ओले गिरे। आज 18 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। दिल्ली में बारिश के चलते तापमान में कमी आई है, सोमवार यहां अधिकतम तापमान 32.3°C रहा। राजधानी में मंगलवार को भी बारिश का अनुमान है। वहीं, हरियाणा में सोमवार को आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। आज भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। राज्यों से मौसम की तस्वीरें… अगले 2 दिन का मौसम कैसा रहेगा? राज्यों में मौसम का हाल… राजस्थान में बारिश के साथ ओले गिरे:तेज हवा से ट्रेन के कंटेनर गिरे, ट्रांसफार्मर जेसीबी पर गिरा राजस्थान के कई इलाकों में रविवार रात से बारिश का दौर सोमवार तक जारी रहा। तेज हवा और ओले गिरने की वजह से जनजीवन थोड़ा अस्त-व्यस्त हो गया। पाली के रायपुर में तेज हवा के चलते ट्रेन पर रखे कंटेनर गिरकर हाईटेंशन बिजली के खंभे से टकरा गए, वहीं बूंदी में जेसीबी मशीन पर ट्रांसफार्मर गिर गया। उधर, आज (मंगलवार) 17 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ें… मध्य प्रदेशः भोपाल में तेज बारिश-आंधी, 200 इलाकों की बिजली गुल; 16 जिलों में आज ओले गिरने का अलर्ट मध्य प्रदेश के 16 जिलों में मंगलवार को ओले गिरने का अलर्ट है। वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का दौर बना रहेगा। इससे पहले सोमवार रात 10 बजे से भोपाल में तेज बारिश, आंधी का दौर शुरू हो गया। बैरागढ़, इंदौर-भोपाल रोड, करोंद समेत कई इलाकों में तेज आंधी चली। इस कारण कई शादियों के टेंट उखड़ गए। पूरी खबर पढ़ें… छत्तीसगढ़ः पांचों संभाग में बारिश का यलो अलर्ट; ओले गिरेंगे, गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी छत्तीसगढ़ में मई में आंधी, बारिश और ओले का दौर जारी है। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है। पूरी खबर पढ़ें… झारखंडः आज 16 जिलों में बारिश के आसार; बिजली को लेकर भी यलो अलर्ट झारखंड में आज तक बारिश, बिजली गिरने और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान किया गया है। संथाल परगना के जिलों में सबसे अधिक मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। देवघर में जहां बादल छाए हुए हैं, वहीं पाकुड़ में सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम का यह रुख आज 16 जिलों में देखने को मिलेगा। पूरी खबर पढ़ें… बिहारः 8 मई से बढ़ेगी गर्मी, हीटवेव का अलर्ट:17 जिलों में 44 डिग्री तक जा सकता है पारा बिहार में 8 मई से लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 17 जिलों में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सभी 17 जिलों में तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है। 6 और 7 मई को राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। वहीं, 8 मई से प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणाः 13 जिलों में आज बारिश का अलर्ट; 40 से 60 किमी/प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी हवा मौसम विभाग के अनुसार आज (मंगलवार को) हरियाणा के 13 जिलों में जहां 50 से 75 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। वहीं, आंधी-तूफान भी आ सकता है। प्रदेश में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें… पंजाबः 8.9 डिग्री गिरा तापमान; आज भी तेज हवाओं और बारिश का यलो अलर्ट जारी पंजाब में मौसम ने अचानक करवट ली है। सोमवार को राज्य में अधिकतम तापमान में औसतन 8.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जो सामान्य से 9.2 डिग्री कम है। राज्य का सबसे अधिक तापमान 33.7°C अबोहर में रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही आज भी 15 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश और तूफान की चेतावनी भी जारी की गई है। पूरी खबर पढ़ें… हिमाचलः 5 जिलों में तूफान-ओलावृष्टि का अलर्ट; 72 घंटे बना रहेगा खतरा, बारिश से गिरा तापमान हिमाचल प्रदेश में छह दिन तक मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए 5 जिलों में आसमानी बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तूफान चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला को दी गई है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चल सकता है। पूरी खबर पढ़ें…