राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज, 19 फरवरी को भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। करीब 138 मिनट के बजट भाषण में दीया कुमारी की सबसे बड़ी घोषणा युवाओं के लिए रही। राजस्थान सरकार अगले 1 साल में सवा लाख पदों पर भर्ती निकालेगी। साथ ही, प्राइवेट सेक्टर में भी डेढ़ लाख नौकरियां पैदा की जाएंगी। स्टार्टअप्स को फंडिंग देगी सरकार बजट भाषण में दीया कुमारी ने बताया कि राज्य में 5 हजार से ज्यादा स्टार्टअप हैं, जिनसे 36 हजार युवा जुड़ रहे हैं। इस साल 1,500 नए स्टार्टअप्स शुरू किए जाने की संभावना है, जिसमें से 750 से ज्यादा स्टार्टअप्स को फंड सरकार की ओर से दिया जाएगा। इसी के साथ स्टार्टअप को नेटवर्किंग उपलब्ध कराने के लिए हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। साथ ही, करियर काउंसिलिंग सेंटर्स सेट-अप किए जाएंगे। युवा अपने उद्यम स्थापित करें, इसके लिए केंद्रीय बजट में स्कीम फॉर फर्स्ट टाइम आंत्रप्रेन्योर शुरू की गई है। इसके तहत 25 हजार महिला, एससी-एसटी उद्यमियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कोटा में विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट खोला जाएगा ‘राजस्थान रोजगार नीति 2025’ लाएगी राजस्थान सरकार सुसाइड प्रिवेंशन के लिए कोटा में सेंटर खुलेगा युवाओं की आत्महत्या रोकने के लिए कोटा और जोधुपर में सेंटर खोले जाएंगे। साथ राज्य के सभी कॉलेजेज और यनिवर्सिटीज में नशा मुक्ति केंद्र भी शुरू किए जाएंगे। एजुकेशन से जुड़ी ऐसी ही और खबरें पढ़ें… 1. CBSE बोर्ड एग्जाम साल में 2 बार संभव:फरवरी के बाद अप्रैल में दोबारा एग्जाम पर चर्चा हुई; शिक्षामंत्री ने बैठक की मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने आज, 19 फरवरी को CBSE बोर्ड सचिव और दूसरे शिक्षाविदों के साथ साल में 2 बार बोर्ड एग्जाम कराने को लेकर चर्चा की। पूरी खबर पढ़ें…