राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने 1973 में शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद उनका रिश्ता टूट गया। हालांकि, उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया। लेकिन राजेश खन्ना के निधन के बाद एक्ट्रेस अनीता आडवाणी ने दावा किया था कि वे राजेश के साथ रहती थीं। उन्होंने यह भी कहा कि कभी-कभार उनके बीच मारपीट भी हो जाती थी। अवंती फिल्म्स के साथ बातचीत में अनीता आडवाणी से राजेश खन्ना के स्वभाव के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘राजेश खन्ना बहुत शांत थे। वह हिंसक बिल्कुल नहीं थे। लेकिन हां, कभी-कभी वह मुझे मारते थे, तो मैं भी जवाब में उन्हें मार देती थी। ऐसा होता रहता था। वह मुझसे कहते थे कि मेरे नाखूनों से उन्हें चोट लग जाती है। डिंपल कपाड़िया के साथ राजेश खन्ना के रिश्ते के बारे में अनीता ने कहा, ‘उन दोनों के रिश्ते के बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहती। यह उनका व्यक्तिगत जीवन था। यह भी उन्हें ही पता होगा कि आखिर उन्होंने एक-दूसरे से तलाक क्यों नहीं लिया। लेकिन हां, उन्होंने मुझे बालाजी के सामने कड़ा दिया, जिसका मतलब यह था कि उन्होंने मुझे स्वीकार किया।’ कौन हैं अनीता आडवाणी अनीता आडवाणी को दासी (1981), आओ प्यार करें (1983) और साजिश (1988) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, उनका फिल्मी करियर ज्यादा सफल नहीं रहा। राजेश खन्ना से रिश्ता अनीता को राजेश खन्ना के साथ अपने संबंधों के लिए भी जाना जाता है। एक इंटरव्यू में अनीता ने दावा किया था कि 2012 में राजेश खन्ना के निधन तक वे लगभग आठ साल तक उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहीं। उन्होंने उनका और उनके घर की देखभाल की। यहां तक कि उनके लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा।