राज्यसभा में पीएम मोदी की स्पीच:कहा- कांग्रेस से सबका विकास-सबका साथ पर अपेक्षा करना बेमानी, वह सिर्फ एक परिवार की हो गई है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से सबका विकास-सबका साथ पर अपेक्षा करना बेमानी है। वह सिर्फ एक परिवार की हो गई है। इससे पहले 4 फरवरी को पीएम ने लोकसभा में जवाब दिया था। मोदी ने 1:35 घंटे की स्पीच दी थी। जिसमें नाम लिए बिना गांधी परिवार, केजरीवाल का जिक्र किया था। मोदी ने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा था- हम जहर की राजनीति नहीं करते हैं। हम देश की एकता को सर्वोपरि रखते हैं और इसलिए सरदार पटेल का दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू बनाते हैं।