रामनवमी पर पश्चिम बंगाल समेत 8 राज्य हाईअलर्ट पर:मुंबई में 11 हजार, कोलकाता में 5 हजार पुलिस तैनात; MP-UP में जुलूस पर ड्रोन से नजर

आज देशभर में रामनवमी मनाई जा रही है। राज्यों में शोभा यात्रा-जुलूस निकाले जा रहे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार शामिल हैं। किसी भी तरह की हिंसक घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन हाईअलर्ट पर है। पश्चिम बंगाल में हावड़ा समेत 10 जिले हाईअलर्ट पर हैं। राज्य में 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। भाजपा ने कोलकाता में बाइक रैली निकाली। भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी है। जयपुर और टोंक के कुछ इलाके संवेदनशील हैं। दोनों ही शहरों में पुलिस हाई अलर्ट पर है। मुंबई में यहां 11 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। झारखंड में रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर और गिरिडीह जिलों में CRPF और 5 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मध्य प्रदेश के इंदौर-खंडवा में विवाद की स्थिति बन सकती है। इंदौर में 2 हजार तो खंडवा में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए घए हैं। अहमदाबाद में संवेदनशील जगहों पर 14 हजार सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। 1 हजार के करीब पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। रामनवमी से जुड़ी राज्यवार खबरें पढ़ें… उत्तर प्रदेश: अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक, 5 लाख श्रद्धालु पहुंचे, 42 जिलों में अलर्ट मध्य प्रदेश: ओरछा में 25 क्विंटल फूलों से सजा रामराजा मंदिर, इंदौर, खंडवा में अलर्ट​​​​​​​​​​​​​​ बिहार: रात 2 बजे खुला महावीर मंदिर का पट, 2KM लंबी कतार, ​​​​9 से ज्यादा जिले संवेदनशील​​​ रामनवमी से जुड़े हर एक अपडेट के लिए ब्लॉग से गुजर जाएं…