टीवी एक्टर राम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आज के एक्टर्स की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे स्टार्स अपने काम के प्रति बेहद प्रोफेशनल हैं। राम कपूर ने यह भी बताया कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब एक एक्टर ने स्विट्ज़रलैंड में कास्ट और क्रू को दो दिन तक इंतजार कराया था, जो उनके लिए एक खराब अनुभव था। यूट्यूब चैनल Let’s Talk With DevnaG पर बात करते हुए राम कपूर ने कहा ‘इंडस्ट्री में पहले आप अगर खराब व्यवहार भी करते थे तो स्टार बन सकते थे। लेकिन आज ऐसा नहीं हो सकता। वरुण धवन, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन… ये सभी प्रोफेशनल हैं क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हें ऐसा होना पड़ेगा। आलिया जहां है, वह इसलिए क्योंकि वह इतनी प्रोफेशनल हैं कि आप चौंक जाएंगे। ये सभी सेट पर पूरी तैयारी के साथ आते हैं। वे डायरेक्टर से पूछते हैं, ‘सर, आप क्या चाहते हैं?’ आजकल यही इंडस्ट्री है—क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं कर सकते, तो बाहर हो जाओ।’ राम कपूर ने कहा, ‘बॉलीवुड में जो आज सुपरस्टार्स हैं, वे सभी बेहद प्रोफेशनल तरीके से काम करते हैं। लेकिन जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब ऐसा नहीं था। पहले कई एक्टर्स खुद को स्टार मानते थे।’ सलमान खान के काम करने के तरीके के बारे में राम कपूर ने कहा, ‘मैंने सलमान को पार्टी करते हुए देखा है, लेकिन जब फिल्म की तैयारी की बात आती है, तो वह बहुत मेहनत करते हैं। वह रात 12 बजे तक शूटिंग करते हैं और फिर 1 बजे घर आते हैं। 3 बजे तक वर्कआउट करते हैं। वह बहुत प्रोफेशनल हैं।’ इन टीवी शो में नजर आ चुके हैं राम कपूर
बता दें, राम कपूर टीवी के कई शोज में काम किया है। वह कसम से, बड़े अच्छे लगते हैं, कर ले तू भी मोहब्बत, दिल की बातें दिल ही जाने, घर एक मंदिर, कभी आए ना जुदाई में नजर आ चुके हैं। इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं राम
इसके अलावा राम कपूर ने हमशकल्स, लवयात्री, कुछ कुछ लोचा है, मेरे डैड की मारुति जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
बता दें, राम कपूर टीवी के कई शोज में काम किया है। वह कसम से, बड़े अच्छे लगते हैं, कर ले तू भी मोहब्बत, दिल की बातें दिल ही जाने, घर एक मंदिर, कभी आए ना जुदाई में नजर आ चुके हैं। इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं राम
इसके अलावा राम कपूर ने हमशकल्स, लवयात्री, कुछ कुछ लोचा है, मेरे डैड की मारुति जैसी फिल्मों में भी काम किया है।